रांची: दुमका जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि पिछले दिनों बरहेट और गुमला में सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आए फिर दुमका में इस तरह का मामला आया. निश्चित रूप से यह सरकार की लापरवाही को दिखाता है.
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में वारदात चिंता का विषय
दुमका में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद साफ हो गया कि वर्तमान सरकार आदिवासियों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है. वहीं उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की घटना निश्चित रूप से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने विभागीय संयुक्त सचिव को ज्ञापन सौंपा, मांगे पूरी न होने से हैं नाराज
सुरक्षित नहीं हैं बेटियां
प्रतुल शाहदेव ने हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में राज्य की बेटियां कहीं से भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहीं हैं.हालांकि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.