रांचीः झारखंड बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का दावा किया है. केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी बने झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष, चुनावों से पहले पार्टी का बड़ा फैसला
पार्टी आलाकमान द्वारा बाबूलाल मरांडी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. इसको लेकर रांची के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. रांची में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताते हुए बाबूलाल मरांडी ने इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 के लक्ष्य को पूरा करने में जुटने की अपील की.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय से लेकर हर जगह जश्नः बाबूलाल मरांडी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल देखा जा रहा. झारखंड विकास मोर्चा के विलय के वक्त बाबूलाल मरांडी के साथ बीजेपी में शामिल होने वाले नेता और कार्यकर्ता काफी खुश दिखे. जिस वक्त बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना आई उस समय निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे.
बाबूलाल मरांडी कोडरमा और गिरिडीह के रास्ते में थे और सूचना मिलने के बाद आननफानन में रांची के लिए रवाना हुए. रांची आ रहे बाबूलाल मरांडी को बीच रास्ते में जगह जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और बधाइयां दी गयीं. उस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2024 का चुनाव चुनौतीपूर्ण है जिसे हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप कार्यकर्ताओं के बल पर पूरा करेंगे.