रांची: मांडर में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बुधवार को प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग जान बूझकर या जानकारी के अभाव में यह अफवाह फैला रहे हैं कि गैर मजरुआ जमीन की रसीद नहीं काटी जा रही, या काटने पर रोक लगा दी गई है. यह सूचना भ्रामक और तथ्यों से परे है.
शिवपूजन पाठक ने बताया कि वर्षों से गैर मजरुआ जमीन पर रहने वाले या खेती करने वाले जमीन की रसीद काटने का निर्णय झारखंड सरकार पहले ही कर चुकी है. उन्होंने कहा कि 11 जून 2019 को ही सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया था, कैबिनेट के निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 14 जून 2019 को पत्र जारी कर सभी प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्तों को सूचित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- BJP लगातार कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग दे ध्यान: सुप्रियो भट्टाचार्य
शिवपूजन पाठक ने कहा कि झारखंड सरकार ने 8 जुलाई को सभी उपायुक्तों को शिविर आयोजित कर रसीद काटने का निर्देश दे दिया है, साथ ही 10 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी जिलों के विभिन्न प्रखंडों और कस्बों को इसकी जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिला है.