रांची: मिशन 2024 की तैयारी जुटी बीजेपी पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी हर स्तर पर नेताओं को जिम्मेदारी देकर अपने कार्यक्रम को और धारदार बनाने में जुट गई है. भाजपा ने नई केन्द्रीय टीम के नेताओं की सूची जारी कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद केंद्रीय टीम के नेताओं की नई सूची जारी की गई है जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, रांची की मेयर रही आशा लकड़ा को रखा गया है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई भी इस सूची में शामिल हैं.
नेताओं की जारी की गई सूची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक बार फिर से भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया गया है. रांची की मेयर रही आशा लकड़ा को भी पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है. जेपी नड्डा द्वारा जारी की गई सूची में एक राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय सह महामंत्री के एक और राष्ट्रीय सचिव पद पर कुल 13 लोगों को नामित किया गया है. राष्ट्रीय सचिव की रांची की मेयर आशा लकड़ा भी शामिल है.
-
मुझ पर पुन: भरोसा जताने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और यशस्वी गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक आभार। https://t.co/Q23AWZCLZJ
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझ पर पुन: भरोसा जताने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और यशस्वी गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक आभार। https://t.co/Q23AWZCLZJ
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 29, 2023मुझ पर पुन: भरोसा जताने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और यशस्वी गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक आभार। https://t.co/Q23AWZCLZJ
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 29, 2023
भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में कुल 13 नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया शामिल हैं. इसके अलावा कई सांसद और विधायक भी इसमें शामिल किए गए हैं. झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई को भी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया गया है.