रांचीः मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर बीजेपी ने तंज कसा (BJP reaction on Mallikarjun Kharge) है. बीेजेपी ने कहा है कि मजबूरी में ही सही मगर अध्यक्ष का निर्वाचन तो हो गया, लेकिन लोगों को यह संदेह है कि खड़गे स्वतंत्र रुप से पार्टी के लिए काम कर सकेंगे कि नहीं.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे मिला दलित चेहरा, झारखंड में दलित वोट खींचने में कामयाब होंगे मल्लिकार्जुन!
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी का कहना है कि राजनीतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए देश को हमने बताने का काम किया कि किस तरह से वंशवाद और परिवारवाद देश को खोखला कर रहा है. कांग्रेस इसी पर काम करती रही है. इसका खामियाजा भी उन्हें चुनाव के दौरान लगातार उठाना पड़ा है. ऐसे में देर से ही सही कांग्रेस ने इसे समझा और पार्टी अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर शंका व्यक्त करते हुए कहा है कि मजबूरी ही सही मगर अध्यक्ष का निर्वाचन तो हो गया. मगर लोगों को यह संदेह है कि खड़गे स्वतंत्र रुप से पार्टी के लिए काम कर सकेंगे. यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा.
गौरतलब है कि 24 साल बाद गैर गांधी परिवार का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. 17 अक्टूबर को सभी प्रदेश दफ्तरों में वोट डाले गए थे जिसमें खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को भारी मतों से हराया. जिसके बाद पार्टी के द्वारा चुनाव परिणाम घोषित करते हुए मलिकार्जुन खड़गे जो एक दलित नेता के साथ साथ कुशल वक्ता के रूप में मशहूर हैं उन्हें कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है.