ETV Bharat / state

भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लिखी कविता- अपराधियों को ऐतबार है, जनता बोले भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार है - सोशल मीडिया हैंडल X

झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरते हुए एक कविता अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरते हुए लिखा है कि पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल है और अपराधी मस्त हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 4:50 PM IST

रांची: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से हमला बोलते हुए कविता पोस्ट किया है. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर यह लिखा है का "अपराधियों को एतबार है. लेकिन जनता बोले- भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार है" की टाइटल से इसे पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें- जो राज्य प्रधानमंत्री को ढंग से सुरक्षा नहीं दे सकता वो आम आदमी को क्या सुरक्षा देगा: बाबूलाल

आपको बता दे कि भाजपा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं. राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था साथ ही जिस तरीके से जमीन को लेकर के विवाद और खनन घोटाले में फंसे सरकार के लोग ईडी जांच की जद में हैं, उसे लेकर बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. इससे पहले भी कई बार हेमंत को लेकर उन्होंने यह कहा है कि अगर जो लोग दोषी उनको बचाने की कोशिश हेमंत करेंगे तो जेल का एक सेल आपका लगातार इंतजार कर रहा है. ऐसे कई आरोप मरांडी अपने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से लगाते रहे हैं

  • अपराधियों को ऐतबार है, लेकिन जनता बोले भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार है! @HemantSorenJMM सरकार में झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति नगण्य हो गयी है l राज्य पुलिस की अकर्मण्यता और अपराधियों के खौफ से जनता थर्रा रही है l

    - अपहरण, बलात्कार और हत्या के डर से मां बहनें खौफ के साए में… pic.twitter.com/QQ4b58nvdM

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि झारखंड में चल रही सरकार में विधि व्यवस्था खत्म हो गई है. राज्य की पुलिस की अकर्मण्यता और अपराधियों के खौफ से जनता थर्रा रही है. अपहरण, लूट, बलात्कार और हत्या के डर से मां-बहनें डर के साए में जीने को मजबूर हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस भय के महौल को झारखंड में खड़ा किया गया है वह राज्य की जनता के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो गया है. हेमंत सोरेन की सरकार में पुलिस का भय अपराधियों के मन से खत्म हो गया है.

रांची: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से हमला बोलते हुए कविता पोस्ट किया है. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर यह लिखा है का "अपराधियों को एतबार है. लेकिन जनता बोले- भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार है" की टाइटल से इसे पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें- जो राज्य प्रधानमंत्री को ढंग से सुरक्षा नहीं दे सकता वो आम आदमी को क्या सुरक्षा देगा: बाबूलाल

आपको बता दे कि भाजपा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं. राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था साथ ही जिस तरीके से जमीन को लेकर के विवाद और खनन घोटाले में फंसे सरकार के लोग ईडी जांच की जद में हैं, उसे लेकर बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. इससे पहले भी कई बार हेमंत को लेकर उन्होंने यह कहा है कि अगर जो लोग दोषी उनको बचाने की कोशिश हेमंत करेंगे तो जेल का एक सेल आपका लगातार इंतजार कर रहा है. ऐसे कई आरोप मरांडी अपने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से लगाते रहे हैं

  • अपराधियों को ऐतबार है, लेकिन जनता बोले भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार है! @HemantSorenJMM सरकार में झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति नगण्य हो गयी है l राज्य पुलिस की अकर्मण्यता और अपराधियों के खौफ से जनता थर्रा रही है l

    - अपहरण, बलात्कार और हत्या के डर से मां बहनें खौफ के साए में… pic.twitter.com/QQ4b58nvdM

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि झारखंड में चल रही सरकार में विधि व्यवस्था खत्म हो गई है. राज्य की पुलिस की अकर्मण्यता और अपराधियों के खौफ से जनता थर्रा रही है. अपहरण, लूट, बलात्कार और हत्या के डर से मां-बहनें डर के साए में जीने को मजबूर हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस भय के महौल को झारखंड में खड़ा किया गया है वह राज्य की जनता के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो गया है. हेमंत सोरेन की सरकार में पुलिस का भय अपराधियों के मन से खत्म हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.