ETV Bharat / state

बीजेपी की अनुसूचित जनजाति जनसंवाद रैली, किरण रिजिजू ने कहा- इस समाज ने भारत को बनाया आत्मनिर्भर

बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड की जनसंवाद रैली की. रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आधिवासी समाज ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपनी भूमिका निभाई है, उस समाज में देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई है. वहीं रैली को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने भी संबोधित किया.

BJP organized Scheduled Tribe mass democracy rally in jharkhand
बीजेपी की जनसंवाद रैली
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:14 PM IST

रांची: बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड की जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए रविवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी विशिष्ट संस्कृति, रीति-रिवाज, वेष-भूषा और कर्मठता के लिए पहचाना जाता है, विकट से विकट परिस्थितियों में भी रहते हुए आदिवासी समाज ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपनी भूमिका निभाई है, इस समाज के अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है, लेकिन आज भी कुछ लोगों का मानना है कि जंगल के बीच मे रहने वाले जंगली है, पर जनजाति जंगली नहीं है.

आदिवासी समाज अधिक सभ्य

किरण रिजिजू ने कहा कि आदिवासी समाज किसी भी समाज से अधिक सभ्य और विशिष्ट है, आदिवासियों की भावना स्पष्ट है कि कोई उन्हें इज्जत और आदर देगा तो उनके लिए वह जान भी देने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन उनकी इज्जत, आबरू और आस्तित्व पर आघात पहुंचाने पर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं.


अटल बिहारी वाजपेयी ने किया झारखंड का गठन
वहीं, जनजाति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद भी आदिवासी समाज के ऊपर अन्याय होता रहा, उनकी बातें कभी नही सुनी गई, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने ही आदिवासी की भावना को महसूस करते हुए अपने वादों के अनुसार तीन राज्यों का गठन किया, उसमें से एक आदिवासी बहुल झारखंड राज्य है, साथ ही जनजाति समाज के उत्थान के लिए जनजाति मंत्रालय का गठन किया, इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल में सदियों से रहने वाले आदिवासियों को पहली बार वनाधिकार पट्टा कानून बनाकर आदिवासी समाज को अधिकार देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनजाति मामलों के मंत्रालय इसी बिंदु को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप कार्य कर रही है.

अनुसूचित जाती निभा रहा अपनी भूमिका
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अनुसूचित जनजाति मोर्चा पूरे देश में अपनी भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जनजाति समाज को आत्मनिर्भर होना जरूरी है और यह कार्य जनजाति समाज बखूबी कर सकता है.

इसे भी पढे़ं:- RJD प्रदेश कार्यालय में छात्र संगठन की हुई बैठक, 15 छात्रों को दिलाई गई सदस्यता

झारखंड सरकार पर निशाना

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आदिवासी समाज की अवहेलना कर रही है, केंद्र सरकार की ओर से जनजाति समाज के सशक्तिकरण के लिए जिन योजनाओं को संचालित किया गया है, उसकी अवहेलना हो रही है, इसके खिलाफ में जनजाति मोर्चा पूरे राज्य में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनजाति समाज की योजनाओं का लाभ दिलाने और प्रधानमंत्री के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे.

रांची: बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड की जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए रविवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आदिवासी समाज अपनी विशिष्ट संस्कृति, रीति-रिवाज, वेष-भूषा और कर्मठता के लिए पहचाना जाता है, विकट से विकट परिस्थितियों में भी रहते हुए आदिवासी समाज ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपनी भूमिका निभाई है, इस समाज के अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी है, लेकिन आज भी कुछ लोगों का मानना है कि जंगल के बीच मे रहने वाले जंगली है, पर जनजाति जंगली नहीं है.

आदिवासी समाज अधिक सभ्य

किरण रिजिजू ने कहा कि आदिवासी समाज किसी भी समाज से अधिक सभ्य और विशिष्ट है, आदिवासियों की भावना स्पष्ट है कि कोई उन्हें इज्जत और आदर देगा तो उनके लिए वह जान भी देने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन उनकी इज्जत, आबरू और आस्तित्व पर आघात पहुंचाने पर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं.


अटल बिहारी वाजपेयी ने किया झारखंड का गठन
वहीं, जनजाति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद भी आदिवासी समाज के ऊपर अन्याय होता रहा, उनकी बातें कभी नही सुनी गई, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने ही आदिवासी की भावना को महसूस करते हुए अपने वादों के अनुसार तीन राज्यों का गठन किया, उसमें से एक आदिवासी बहुल झारखंड राज्य है, साथ ही जनजाति समाज के उत्थान के लिए जनजाति मंत्रालय का गठन किया, इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल में सदियों से रहने वाले आदिवासियों को पहली बार वनाधिकार पट्टा कानून बनाकर आदिवासी समाज को अधिकार देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जनजाति मामलों के मंत्रालय इसी बिंदु को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप कार्य कर रही है.

अनुसूचित जाती निभा रहा अपनी भूमिका
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अनुसूचित जनजाति मोर्चा पूरे देश में अपनी भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जनजाति समाज को आत्मनिर्भर होना जरूरी है और यह कार्य जनजाति समाज बखूबी कर सकता है.

इसे भी पढे़ं:- RJD प्रदेश कार्यालय में छात्र संगठन की हुई बैठक, 15 छात्रों को दिलाई गई सदस्यता

झारखंड सरकार पर निशाना

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आदिवासी समाज की अवहेलना कर रही है, केंद्र सरकार की ओर से जनजाति समाज के सशक्तिकरण के लिए जिन योजनाओं को संचालित किया गया है, उसकी अवहेलना हो रही है, इसके खिलाफ में जनजाति मोर्चा पूरे राज्य में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनजाति समाज की योजनाओं का लाभ दिलाने और प्रधानमंत्री के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.