रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय पार्टी के नेताओं का झारखंड दौरा लगातार जारी है. मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बार फिर से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग के बाद चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रांची पहुंचे. इस दौरान इन्होंने बताया कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार ने तेजी से विकास कार्य किए हैं. इसलिए इस बार के चुनाव में राज्य की जनता बीजेपी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में लाने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच समन्वय के कारण अभी तक केंद्र की सारी योजनाएं झारखंड की धरातल पर उतरी हैं. जिसका पूरा लाभ यहां की जनता को हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत से वासेपुर की जनता ने बताईं समस्याएं, कहा- डर के साए में ले जाते हैं जनाजा
वहीं, प्रथम चरण के मतदान को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, राज्य की जनता का रुख बीजेपी के पक्ष में है. पहले चरण के चुनाव में लोगों ने शत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में वोट किया है और इस बार भी भारी बहुमत के साथ राज्य की जनता बीजेपी में सरकार बनाएगी. बता दें कि शाहनवाज हुसैन देर शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करेंगे.