रांची: ओवैसी की चुनावी सभा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे से सियासत गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर बुधवार से ही हमलावर हो रही बीजेपी ने ऐसे युवकों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. रांची सांसद संजय सेठ ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ओवैसी की जनसभा में बुधवार को लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे की आलोचना करते हुए कहा है कि यह पहली घटना नहीं है. मुहर्रम जुलूस के दौरान भी पिछले दिनों पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. ओवैसी की चुनावी सभा में एक बार फिर भीड़ में शामिल लोगों के द्वारा इस तरह के नारे लगाए जाते रहे. इस तरह का नारा एक साजिश के तहत लगाया जाता है, जिस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- AIMIM की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा मामलाः प्रत्याशी और सभा की अनुमति लेने वाले समेत अज्ञात पर FIR
ओवैसी ने क्यों नहीं कराया मामला दर्ज: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जिस समय में जनसभा में शामिल कुछ लोगों के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाया जा रहा था उस समय ओवैसी के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया गया. उनके सुरक्षा बलों ने ऐसे शरारती तत्वों को पकड़ने की कोशिश क्यों नहीं की. ओवैसी को तो चाहिए था कि स्वयं वो थाना में जाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कांड दर्ज कराते.
उन्होंने कहा कि ओवैसी तो चुनावी सभा कर निकल गए, मगर जिस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे उसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. क्या ओवैसी देशभक्त नहीं है. संजय सेठ ने ओवैसी के ऊपर भी कांड दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान केबी हाई स्कूल मैदान में बुधवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा हुई थी. जिस दौरान कुछ युवकों द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. उस वक्त ओवैसी जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और जिला प्रशासन के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.