नई दिल्लीः झारखंड की राजधानी रांची से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में कहा कि रांची की आबादी 30 लाख से ज्यादा हो गई है. कुछ दिन में 50 लाख हो जाएगी, हर दिन रांची में पूरे झारखंड से 20 लाख लोग आते हैं. इसलिए रांची में जल्द मेट्रो परियोजना की शुरुआत की जाए.
इसे भी पढ़ें- सांसद सुनील सोरेन ने सदन में की हाथियों के लिए सेफ कॉरिडोर की मांग, कहा- हो रहा नुकसान
सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची में फ्लाइओवर कम हैं, एलिवेटेड रोड नहीं है. रांची में लोगों को भीषण सड़क जाम की समस्या से प्रतिदिन जूझना पड़ता है. ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि रांची में मेट्रो सेवा शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि मेट्रो शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगा और कई तरह के फायदे होंगे. हमारे यहां औद्योगिक, शैक्षणिक संस्थान भी बहुत हैं, मेट्रो परियोजना शुरू होने से उनको भी लाभ होगा. हम नया रांची बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. मेट्रो परियोजना शुरू होने से राज्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. रांची में मेट्रो परियोजना शुरू हो इसको लेकर संजय सेठ लगातार प्रयासरत हैं. उनकी कोशिश है कि यह जल्द शुरू हो. इस संदर्भ में वह जल्द केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं.