नई दिल्ली: झारखंड के पलामू से बीजेपी सांसद विष्णु दयाल राम ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पूर्वडीहा स्थित कोल्हुआ खुर्द टोला के निवासी भारतीय नौसेना में कार्यरत जवान सूरज कुमार दुबे की हुई निर्मम हत्या पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने नौसेना के दृष्टिकोण से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
रक्षा मंत्रालय को लिखे पत्र में सांसद ने लिखा है कि सूरज 2 जनवरी को छुट्टी पर अपने घर आए थे, वो 30 जनवरी को वह पलामू से कोयंबटूर जाने के लिए निकले थे, लेकिन उसी दिन 6:46 बजे जब घरवालों ने उन्हें फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा, जिसके बाद 1 फरवरी 2021 को सूरज दुबे के परिजनों ने चैनपुर थाना में डायरी नंबर 14 /2020 के तहत उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के आलोक में हुई जांच से मोबाइल नंबर ट्रैक करने पर उनका लास्ट लोकेशन मेट्रो स्टेशन मीनमबक्कम चेन्नई- 60016 दिखा.
सूरज दुबे की मौत महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी: सांसद
सांसद ने कहा कि वहीं अन्य लोकल इंक्वायरी में पता चला कि श्रीधर नामक टैक्सी ड्राइवर ने सूरज दुबे को एनएसजी कैंप ओटेरी थाना के पास छोड़ा था, जिसके 3 दिन बाद महाराष्ट्र के पालघर जिले अंतर्गत वेलजीपाड़ा जंगल में लगभग 90% से ऊपर जले हुए अवस्था में सूरज दुबे का शरीर पाया गया, जिसकी मौत मुंबई के नौसेना अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. सांसद विष्णु दयाल राम ने लिखा कि मौत से पहले दिए गए बयान के अनुसार 30 जनवरी को चेन्नई हवाई अड्डे के बाहर लगभग 11 बजे अज्ञात तीन सशस्त्र लोगों ने सफेद एसयूवी गाडी से उन्हें अगवा कर लिया और कथित तौर पर 10 लाख की फिरौती की मांग की. तीन दिनों तक उन्हे बंदी बनाकर रखा. इसके बाद जली हुई अवस्था में उनका शरीर महाराष्ट्र के पालघर स्थित उपरोक्त जंगल से मिला. सांसद ने कहा कि अभी तक अस्पष्ट है कि 1500 किलोमीटर दूर चेन्नई से पालघर महाराष्ट्र आखिर दुबे कैसे गए और महाराष्ट्र पुलिस ने दुबे की खोज में कोई रुचि क्यों नहीं दिखाई? सांसद ने कहा कि सूरज दुबे की मौत महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी को बयां करती है और अनेकों संदेह को पैदा करती है.
इसे भी पढे़ं: नेवी जवान को जिंदा जलाने का मामला: परिजनों ने कहा- नहीं मांगी गई फिरौती, हत्या के पीछे बड़ी साजिश, सीबीआई जांच की मांग
सीबीआई जांच कराने की मांग
सांसद ने सूरज दुबे के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं भारत मां के लाल, जवान दुबे को वापस तो नहीं ला सकता, लेकिन उच्च स्तरीय जांच से उनके परिजनों को न्याय दिलाने का कार्य अवश्य कर सकता हूं. इसलिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच या उच्च स्तरीय जांच कर इस हत्या में संलिप्त दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है. सांसद ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में यदि प्रश्नकाल के दौरान समय मिलेगा तो मैं इस मामले की सीबीआई जांच कराने की करुंगा, ताकि पलामू के लाल सूरज दुबे के परिजनों को न्याय मिल सके.