रांची: प्रदेश बीजेपी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जगन्नाथ मिश्र न केवल एक राजनेता थे बल्कि उनकी पहचान एक शिक्षाविद के रूप में भी थी.
अपने विद्यार्थी परिषद के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार बतौर सीएम जगन्नाथ मिश्र से उनकी मुलाकात हुई लेकिन हर बार उन्होंने एक शिक्षाविद के रूप में मुलाकात की है. दीपक प्रकाश ने कहा कि उनका निधन राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति है.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा के जगन्नाथ मिश्र एक कुशल राजनीतिज्ञ थे और उनके निधन से राजनीतिक शून्यता आई है. बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्र, पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में केंद्र में बनी सरकार में मंत्री भी रहे थे. पिछले कुछ वर्षों से चारा घोटाले में नाम आने के बाद उन्हें बराबर रांची सुनवाई के लिए भी आना पड़ रहा था. सोमवार को उनका निधन दिल्ली में इलाज के दौरान एक अस्पताल में हुआ.