रांची: झारखंड के जांबाज पुलिसकर्मियों का मनोबल तोड़ा जा रहा है. भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान इससे जुड़ा सवाल उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में 21 अगस्त 2008 को यूको बैंक का कैश वाहन डकैतों ने लूटा था. इस मामले में टुंडी थाना प्रभारी आदित्य कुमार मिश्र, पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर मांझी, हवलदार तिरंगा मिंज, जवान मोहम्मद अजीज अंसारी, जवान औरंगजेब, परीक्षित महतो, सुरेश सोरेन और मोहम्मद अजीज ने डकैतों का पीछा कर बहादुरी से सामना किया था और बैंक के लुटे पैसे को मुक्त कराया था. इसको देखते हुए धनबाद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक दिलाने के लिए अनुशंसा की थी.
ये भी पढ़ें- Budget Session: रांची की सड़कें गड्ढों में हो गई हैं तब्दील, अधूरा जवाब मिलने पर सीपी सिंह ने सरकार को घेरा
अनुशंसा की बात को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अस्वीकारात्मक बताए जाने पर जयप्रकाश भाई पटेल ने प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम को चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी झूठी जानकारी दे रहे हैं. विधायक ने कहा कि उनके पास तत्कालीन एसपी द्वारा लिखे गए पत्र की कॉपी मौजूद है.
इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अगर तत्कालीन एसपी ने अनुशंसा की है और उससे जुड़ा कागज माननीय के पास मौजूद है तो गलत जवाब देने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि आज की कार्यवाही के दौरान कई ऐसे मामले उठाए गए जिस पर विधायकों ने कहा कि उन्हें सही जवाब नहीं मिल रहा है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष से संरक्षण मांगा गया.