रांची: महिला नेता के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो को बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट ने भाजपा विधायक को जमानत दे दी. इसके साथ ही उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया. अब वो शीघ्र ही जेल से बाहर आ जाएंगे.
विधायक पर अपने ही पार्टी के नेत्री के साथ यौन शोषण के मामले में उनको आरोपी बनाया गया है. उसी मामले में उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी. जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई थी और आदेश सुरक्षित रख लिया गया था. आज हाई कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए उन्हें जमानत की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: जीटी रोड का पानी खेतों में घुसने से धान की फसल बर्बाद, सड़क निर्माण कंपनी पर लगाया आरोप
अधिवक्ता ने किया जमानत का विरोध
पूर्व में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया था कि विधायक के ऊपर राजनीतिक विद्वेष के कारण मुकदमा दायर किया है. विधायक 11 मई 2020 से धनबाद जेल में बंद हैं. इससे पहले सभी मामले में उन्हें जमानत दे दी गई है, सिर्फ एक मामले में ही जमानत नहीं मिली है. वहीं सरकार की ओर से और पीड़िता की ओर से अधिवक्ता ने विधायक की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि इनको जमानत मिलने से गवाह प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए नहीं जमानत नहीं दी जाए.