रांची: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी में गहमा-गहमी शुरू हो गई है. प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण चुनाव की नामांकन के 2 दिन पहले पार्टी कार्यालय में गहमा-गहमी के बीच राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों की एक बैठक स्टेट बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई.
बैठक में बूथ के अपग्रेडेशन में शामिल हर विधानसभा से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाया गया है. साथ ही इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पार्टी के झारखंड सहप्रभारी राम विचार नेताम भी शामिल हैं.
ये भी देखें- राजधानी में जारी है अवैध शराब का खेल, सीआईडी ने भेजी लिस्ट
सोमवार को इस बैठक में बूथों के उत्क्रमण के अलावा उनके तैयारियों पर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश कार्यालय में सोमवार की शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी संभावित है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिंहा समेत मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. बैठक में विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों और अन्य नाम पर चर्चा होनी है, जहां प्रथम चरण में मतदान होना है.