ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Monsoon Season: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगा मंथन

मानसून सत्र को लेकर जहां आज रांची में सत्ताधारी दलों की बैठक होनी है. वहीं विपक्षी दल बीजेपी भी सत्र को लेकर मंथन करेगी. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Jharkhand Assembly Monsoon Season
Jharkhand Assembly Monsoon Season
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 1:30 PM IST

रांचीः झारखंड के मानसून सत्र को लेकर रांची में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हुई हैं. सभी दल सत्र को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (गुरुवार) शाम आयोजित की जा रही है. मानसून सत्र में सदन में पार्टी की नीति, सरकार के विरोध के लिए मुद्दे और अपनी तैयारी को लेकर बैठक में मंथन किया जाएगा. साथ ही सत्र में विपक्ष की भूमिका किस तरह से रखनी है इसको लेकर भी रणनीति बनेगी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Monsoon Season: सीएम आवास पर होगी सत्ताधारी दलों की बैठक, आलमगीर आलम के घर पर जुटेंगे कांग्रेस विधायक

28 जुलाई से झारखंड के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर बीजेपी विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. झारखंड में जिस तरीके की कानून व्यवस्था की स्थिति है, वह इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार भी हो सकता है. हाल के दिनों में रांची में गोलीबारी हुई है और पूरे झारखंड में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, इसे विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी प्रमुखता से उठा सकती है. साथ ही विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच और सरकार पर लगे तमाम आरोप भी बीजेपी का अहम मुद्दा हो सकता है. इन तमाम चीजों को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में मजबूत रणनीति तैयार होगी ताकि मानसून सत्र के दौरान सरकार को मजबूती से घेरा जा सके. नियोजन नीति और रोजगार को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरने के लिए अहम मुद्दा तैयार कर सकती है.

मानसून सत्र की तैयारी में जुटी बीजेपी अपने लिए सदन में विधायक दल के नेता का भी चयन कर सकती है. जिस पर आज अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि भाजपा विधायक दल के नेता की सूची में जेपी पटेल डार्क हॉर्स की तरह चर्चा में हैं और यह भी माना जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इनका नाम आज तय हो सकता है. ऐसे तमाम विषय हैं जिस पर बीजेपी आज अपनी बैठक में मंथन करेगी और कुछ बड़े फैसले पर मुहर भी लगने की उम्मीद है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष का नाम खास तौर पर शामिल है.

रांचीः झारखंड के मानसून सत्र को लेकर रांची में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हुई हैं. सभी दल सत्र को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (गुरुवार) शाम आयोजित की जा रही है. मानसून सत्र में सदन में पार्टी की नीति, सरकार के विरोध के लिए मुद्दे और अपनी तैयारी को लेकर बैठक में मंथन किया जाएगा. साथ ही सत्र में विपक्ष की भूमिका किस तरह से रखनी है इसको लेकर भी रणनीति बनेगी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Monsoon Season: सीएम आवास पर होगी सत्ताधारी दलों की बैठक, आलमगीर आलम के घर पर जुटेंगे कांग्रेस विधायक

28 जुलाई से झारखंड के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर बीजेपी विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. झारखंड में जिस तरीके की कानून व्यवस्था की स्थिति है, वह इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार भी हो सकता है. हाल के दिनों में रांची में गोलीबारी हुई है और पूरे झारखंड में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, इसे विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी प्रमुखता से उठा सकती है. साथ ही विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच और सरकार पर लगे तमाम आरोप भी बीजेपी का अहम मुद्दा हो सकता है. इन तमाम चीजों को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में मजबूत रणनीति तैयार होगी ताकि मानसून सत्र के दौरान सरकार को मजबूती से घेरा जा सके. नियोजन नीति और रोजगार को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरने के लिए अहम मुद्दा तैयार कर सकती है.

मानसून सत्र की तैयारी में जुटी बीजेपी अपने लिए सदन में विधायक दल के नेता का भी चयन कर सकती है. जिस पर आज अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि भाजपा विधायक दल के नेता की सूची में जेपी पटेल डार्क हॉर्स की तरह चर्चा में हैं और यह भी माना जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इनका नाम आज तय हो सकता है. ऐसे तमाम विषय हैं जिस पर बीजेपी आज अपनी बैठक में मंथन करेगी और कुछ बड़े फैसले पर मुहर भी लगने की उम्मीद है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष का नाम खास तौर पर शामिल है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.