रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुंडों और अपराधियों से घिरे हुए हैं. Jharkhand Assembly Winter Session के अंतिम दिन मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए सरकार के कामकाज की जमकर आलोचना की. सरकार के कामकाज से नाराज बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस प्रशासन मौन है और अपराधी बेखौफ हैं.
ये भी पढ़ें- OBC Reservation In Jharkhand: ओबीसी आरक्षण पर जल्द बनेगी कमेटी, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम का आश्वासन
सरकार जनहित के मुद्दे पर भागती रही है
सरकार जनहित के मुद्दे पर चर्चा कराने से भागती रही है. सरकार के मंत्री पढ़ते लिखते तो नहीं ही है मगर अब लगता है कि सरकार के अधिकारी भी पढ़ते लिखते नहीं हैं. सदन में मंगलवार को मॉब लिंचिंग विधेयक लाया गया. जिसमें दो या दो से अधिक लोगों के इकठ्ठा होना भीड़ बताया गया है, जो आईपीसी प्रावधान के खिलाफ है. जेपीएससी जैसे मुद्दे पर सरकार सदन में चर्चा कराने से भागती रही. इस प्रदेश में जो सरकार चल रही है लगता नहीं है कि कानून का राज है. चाहे वो कोयला की लूट हो या बालू की लूट हो या खनिज संपदा की लूट, धरल्ले से चल रही है.
हेमंत सरकार पर बाबूलाल के आरोप
जमीन माफिया सक्रिय हैं और सरकार मौन है. हालत यह है कि कई लोगों को घर खाली करने के लिए कहा जाता है कि यह हमारे नेता को पसंद है इसलिए इसे खाली कर दीजिए. इसलिए मैं कहता हूं कि हेमंत सोरेन माफिया और गुंडों से घिरे हुए हैं. सत्ता में बैठे गुंडे और माफिया से यह लगता ही नहीं है कि यहां हेमंत सोरेन का राज चला रहा है. पुलिस तो लगता है कि आतंक का पर्याय बन चूकी है. बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन के धरना पर बैठने पर कहा कि सरकार से लोग नाराज हैं और समय समय पर अपनी बात को रखते रहते हैं.