ETV Bharat / state

रांची: अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की बीजेपी नेताओं को नहीं मिली अनुमति, सरकार पर जमकर बरसे - बीजेपी ने झारखंड सरकार पर तंज कसा

रांची में पूर्व पीएम अटलजी की पुण्यतिथि पर विधानसभा परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर राज्य सरकार या विधानसभा सचिवालय के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई. बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा परिसर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहा तो पहले घुसने से रोका गया. इसको लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है.

Atal Bihari Vajpayee death anniversary
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:32 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल जी की पुण्यतिथि पर विधानसभा परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर राज्य सरकार या विधानसभा सचिवालय के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई. यह प्रमाणित करता है कि सरकार की नीति और नीयत कैसी है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार सत्ता मद इतनी डूब चुकी है कि इन्हें अब सामान्य मर्यादा का भी आभास नहीं. उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि परिवारवादी पार्टियों को परिवार के अलावा कुछ याद नहीं रहता.

सांसद समीर उरांव

इन्हें देश, राज्य और समाज के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुष कभी याद नहीं आ सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अटल जी को हेमंत सरकार जितना अपमानित कर लें पर वे तो झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के दिलों में बसते हैं. राज्य की जनता उन्हें अपना मसीहा मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी बदनीयती राज्य को गलत दिशा में धकेलने की कोशिश कर रही है. यह झारखंड की परंपरा, रीति-रिवाज और संस्कृति के खिलाफ है. राज्य सरकार ऐसे व्यवहार से बाज आए नहीं तो जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी. वहीं, बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह सांसद समीर उरांव ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में विधानसभा में एंट्री नहीं मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश की जनता अपमानित महसूस कर रही है.

ये भी पढें: पलामू: महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, दो मासूमों की मौत

संसद या विधानसभा परिसर में जो प्रतिमाएं या तस्वीर लगी होती हैं. उसका सम्मान सरकार और सदन का नैतिक दायित्व है. झारखंड विधानसभा परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित है, लेकिन उनकी प्रतिमा पर सभा सचिवालय या सरकार के द्वारा कोई श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई. हद तो तब हो गई जब बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा परिसर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहा तो पहले घुसने से रोका गया. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, जिनका मोबाइल ऑफ था. वहीं, विधानसभा सचिव से हुई बात ने उन्हें काफी आहत किया. उनकी बातचीत की शैली ने एक जिम्मेवार पदाधिकारी की सोच और क्षमता को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने विधानसभा सचिव पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हेमंत सरकार राज्य की जनता से माफी मांगें.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल जी की पुण्यतिथि पर विधानसभा परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर राज्य सरकार या विधानसभा सचिवालय के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई. यह प्रमाणित करता है कि सरकार की नीति और नीयत कैसी है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार सत्ता मद इतनी डूब चुकी है कि इन्हें अब सामान्य मर्यादा का भी आभास नहीं. उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि परिवारवादी पार्टियों को परिवार के अलावा कुछ याद नहीं रहता.

सांसद समीर उरांव

इन्हें देश, राज्य और समाज के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुष कभी याद नहीं आ सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अटल जी को हेमंत सरकार जितना अपमानित कर लें पर वे तो झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के दिलों में बसते हैं. राज्य की जनता उन्हें अपना मसीहा मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी बदनीयती राज्य को गलत दिशा में धकेलने की कोशिश कर रही है. यह झारखंड की परंपरा, रीति-रिवाज और संस्कृति के खिलाफ है. राज्य सरकार ऐसे व्यवहार से बाज आए नहीं तो जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी. वहीं, बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह सांसद समीर उरांव ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में विधानसभा में एंट्री नहीं मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश की जनता अपमानित महसूस कर रही है.

ये भी पढें: पलामू: महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, दो मासूमों की मौत

संसद या विधानसभा परिसर में जो प्रतिमाएं या तस्वीर लगी होती हैं. उसका सम्मान सरकार और सदन का नैतिक दायित्व है. झारखंड विधानसभा परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित है, लेकिन उनकी प्रतिमा पर सभा सचिवालय या सरकार के द्वारा कोई श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई. हद तो तब हो गई जब बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा परिसर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहा तो पहले घुसने से रोका गया. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, जिनका मोबाइल ऑफ था. वहीं, विधानसभा सचिव से हुई बात ने उन्हें काफी आहत किया. उनकी बातचीत की शैली ने एक जिम्मेवार पदाधिकारी की सोच और क्षमता को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने विधानसभा सचिव पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हेमंत सरकार राज्य की जनता से माफी मांगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.