ETV Bharat / state

पुलिस द्वारा युवक की पिटाई से ऑपरेशन का टांका टूटा, बाबूलाल ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. इसको लेकर बाबूलाल मरांडी का ट्वीट सामने आया है. सीएम हेमंत सोरेन और पुलिस की कार्यशैली को लेकर बाबूलाल मरांडी ने निशाना (BJP leader Babulal Marandi targeted CM) साधा है.

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:56 AM IST

जमशेदपुरः शहर के साकची थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक को (Police Beat Young Man in Jamshedpur) पीटा. इस पिटाई से ऑपरेशन का टांका टूटा, जिसको लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा (BJP leader Babulal Marandi targeted CM) है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की पिटाई से क्षक्कण भुइयां की मौत मामले में SI प्रदीप कुमार पर FIR, पत्नी ने थाना में दिया आवेदन

साकची थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गयी बर्बरता को लेकर बाबूलाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासी-दलित विरोधी सरकार है. जमशेदपुर साकची थाने की पुलिस ने दलित युवक कार्तिक मुखी को मोटर साइकिल चेकिंग के नाम पर थाने लाकर इतना पीटा कि उसके आपरेशन का टांका खुल गया. मुख्यमंत्री जी, तनिक भी शर्म है तो उन पुलिस वालों को जेल भेजिये।लेकिन आप से नहीं होगा'.

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, 'देश में दलितों की चिंता और हित की बात करने वालों से मैं अपील करता हूं कि वे आगे आयें और इस घटना का संज्ञान लें ताकि फिर कोई पुलिसकर्मी हेमंत जी के जंगल राज में ऐसी घटना को अंजाम देने की बात सपने में भी नहीं सोचे'.

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इसके अलावा उन्होंने कई मामलों का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री को आदिवासी-दलित विरोधी बताया है. 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, बरहेट थाने में दारोग़ा हरीश पाठक द्वारा महिला के साथ मारपीट कर उसे बेईज्जत करने का चर्चित मामला हो या दुमका में आदिवासियों के दुश्मन DSP नूर मुस्तफ़ा का मामला या साकची थाने के दलित युवक की बेरहम एवं रोंगटे खड़े़ करने वाले पिटाई का. हेमंत सोरेन जी, एक भी ऐसा मामला बताईये जिसमें हरिजन, आदिवासी, महिला पर पुलिस जुल्म के मामले में आपने किसी छोटे-बड़े पुलिस वाले पर कठोर कार्रवाई और जेल भेजकर मैसेज देने का काम किया हो. जब थाने से उपर तक पुलिस के महत्वपूर्ण मालदार पद बिकेंगे तो आप कार्रवाई करियेगा भी तो कैसे?'

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

क्या है मामलाः जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा का एक युवक दुर्गा पूजा घूमने के लिए बुधवार को साकची पहुंचा था. यहां पहुंचने पर ट्रैफिक डीएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को रोका और उसकी जांच शुरू हुई. युवक ने जांच का कारण पूछा तो पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और रातभर थाना में बैठाकर रखा. इतना ही नहीं जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो युवक का छोटा भाई थाना आया. छोटे भाई ने थाना में भाई को रखने की वजह जाननी चाही तो साकची थाना की पुलिस ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस की पिटाई से ऑपरेश का टांका टूटाः पीड़ित छोटे भाई का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पुलिस ने उसे इतना मारा कि ऑपरेशन के बाद लगे टांके फट गए और आंत बाहर आ गयी (Stomach stitch opened due to police beating). युवक की खराब स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल हुए युवकों के परिजनों ने थाना में जमकर हंगामा किया और न्याय की गुहार लगाई.

जमशेदपुरः शहर के साकची थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक को (Police Beat Young Man in Jamshedpur) पीटा. इस पिटाई से ऑपरेशन का टांका टूटा, जिसको लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा (BJP leader Babulal Marandi targeted CM) है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की पिटाई से क्षक्कण भुइयां की मौत मामले में SI प्रदीप कुमार पर FIR, पत्नी ने थाना में दिया आवेदन

साकची थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गयी बर्बरता को लेकर बाबूलाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासी-दलित विरोधी सरकार है. जमशेदपुर साकची थाने की पुलिस ने दलित युवक कार्तिक मुखी को मोटर साइकिल चेकिंग के नाम पर थाने लाकर इतना पीटा कि उसके आपरेशन का टांका खुल गया. मुख्यमंत्री जी, तनिक भी शर्म है तो उन पुलिस वालों को जेल भेजिये।लेकिन आप से नहीं होगा'.

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, 'देश में दलितों की चिंता और हित की बात करने वालों से मैं अपील करता हूं कि वे आगे आयें और इस घटना का संज्ञान लें ताकि फिर कोई पुलिसकर्मी हेमंत जी के जंगल राज में ऐसी घटना को अंजाम देने की बात सपने में भी नहीं सोचे'.

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इसके अलावा उन्होंने कई मामलों का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री को आदिवासी-दलित विरोधी बताया है. 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, बरहेट थाने में दारोग़ा हरीश पाठक द्वारा महिला के साथ मारपीट कर उसे बेईज्जत करने का चर्चित मामला हो या दुमका में आदिवासियों के दुश्मन DSP नूर मुस्तफ़ा का मामला या साकची थाने के दलित युवक की बेरहम एवं रोंगटे खड़े़ करने वाले पिटाई का. हेमंत सोरेन जी, एक भी ऐसा मामला बताईये जिसमें हरिजन, आदिवासी, महिला पर पुलिस जुल्म के मामले में आपने किसी छोटे-बड़े पुलिस वाले पर कठोर कार्रवाई और जेल भेजकर मैसेज देने का काम किया हो. जब थाने से उपर तक पुलिस के महत्वपूर्ण मालदार पद बिकेंगे तो आप कार्रवाई करियेगा भी तो कैसे?'

BJP leader Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren on case of Police Beat Young Man in Jamshedpur
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

क्या है मामलाः जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा का एक युवक दुर्गा पूजा घूमने के लिए बुधवार को साकची पहुंचा था. यहां पहुंचने पर ट्रैफिक डीएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक को रोका और उसकी जांच शुरू हुई. युवक ने जांच का कारण पूछा तो पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और रातभर थाना में बैठाकर रखा. इतना ही नहीं जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो युवक का छोटा भाई थाना आया. छोटे भाई ने थाना में भाई को रखने की वजह जाननी चाही तो साकची थाना की पुलिस ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस की पिटाई से ऑपरेश का टांका टूटाः पीड़ित छोटे भाई का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पुलिस ने उसे इतना मारा कि ऑपरेशन के बाद लगे टांके फट गए और आंत बाहर आ गयी (Stomach stitch opened due to police beating). युवक की खराब स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल हुए युवकों के परिजनों ने थाना में जमकर हंगामा किया और न्याय की गुहार लगाई.

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.