रांची: सीएम हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरा, कैबिनेट विस्तार की अटकलों और सीएम हेमंत के कैबिनेट विस्तार से इनकार ने बीजेपी को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है. पूरे मामले पर हमलावर बीजेपी सरकार पर तीखे हमले कर रही है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (BJP Leader Babulal Marandi) ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को इस मुद्दे के साथ रोजगार को जोड़कर पर घेरने की कोशिश की है.
ये भी पढे़ं- झारखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- कोरोना से मौत पर परिजनों को आर्थिक मदद नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा की 'नौकरी के वादे कर सत्ता में आयी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से युवाओं की उम्मीदें टूट रही हैं, लेकिन सुना है कि यह सरकार अपनी ही नौकरी बचाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रही. इन्हें अपनी कुर्सी की फिक्र है, युवाओं के जीवन की नहीं. वादा पूरा करें हेमंत जी.'
एक ट्वीट दो निशाना
बाबूलाल मरांडी ने अपने इस एक ट्वीट से सरकार को दो मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है. पहला मुद्दा बेरोजगारी का है. दरअसल 2019 विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक प्रमुख मुद्दा रहा और हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने हर साल 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, सरकार गठन के डेढ़ साल पूरे होने के बाद भी हेमंत सरकार अब तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है. बाबूलाल मरांडी सीएम को उसी वादे की याद दिला रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार को युवाओं के जीवन की फिक्र नहीं है.
ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा : सीएम हेमंत
कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर तंज
बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस के बीच कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच उठे विवाद पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा सरकार अपनी नौकरी बचाने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रही है. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम लगा दिया था.