रांची: जेएमएम-कांग्रेस की गठबंधन सरकार को फरेबियों की सरकार का तमगा देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने गुरुवार को कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की जनता के साथ बड़ा विश्वासघात किया है.
उन्होंने कहा है कि सरकार गठन के बाद कृषि ऋण की माफी, 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, पारा शिक्षकों को स्थायीकरण, अस्थायी कर्मियों को स्थायीकरण, बेरोजगारों को 7 हजार का भत्ता समेत सैकड़ों लोकलुभावन वादे कांग्रेस-जेएमएम ने किया था. 10 महीने बीतने को हैं और सरकार एक भी वादा पूरा करने में असक्षम साबित हुई है. एक बार फिर उपचुनाव को देखते हुए आरक्षण समेत कई लॉलीपॉप का लालच दे रही है. 10 महीने तक आरक्षण की चिंता सरकार को नहीं हुई. उपचुनाव को देखते हुए राज्य सरकार जनता को आरक्षण के नाम पर धूल झोंकने का काम कर रही है. जनता इस फर्जी सरकार के फर्जीवाड़ा को समझ चुकी है. वे किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली है. बेरमो-दुमका उपचुनाव एनडीए जीत रही है.
ये भी पढ़ें- आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- ये लड़ाई प्रजातंत्र बनाम राजतंत्र की
उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा भारतीय जनता पार्टी ने ही दिया. आदिवासी मंत्रालय का गठन, बाबा भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न अटल जी के सरकार ने दिया. दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को संवैधानिक मजबूती प्रदान करने का कार्य भाजपा ने किया, लेकिन जिस कांग्रेस ने ठगा आज उन्हीं के साथ जेएमएम सरकार चला रही है. जेएमएम-कांग्रेस आदिवासियों दलितों और पिछड़ों का विकास नहीं कर सकती. यह उपचुनाव को देखते हुए हेमंत सोरेन बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 5 से ज्यादा लोगों की हत्या, 5 से ज्यादा बहन बेटियों से दुष्कर्म, अपराधियों, उग्रवादियों के तांडव, डायन बिसाही के नाम पर हत्या, भूख से मौत ने राज्य सरकार की पोल खोल रखी है. यह सरकार दिशाहीन, नेतृत्व विहीन सरकार है.