ETV Bharat / state

BJP Politics In Jharkhand: ईडी के नोटिस पर झारखंड में सियासत शुरू, बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफा

रांची में सेना की जमीन की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री और मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस मिलते ही झारखंड का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है. सीएम को ईडी का नोटिस मिलने के बाद भाजपा ने हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-August-2023/jh-ran-04-bjp-on-cm-7209874_08082023212527_0808f_1691510127_137.jpg
BJP Demands Resignation Of CM Hemant Soren
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:41 PM IST

रांची: सेना की जमीन फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजे जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दें. उन्होंने कहा कि झारखंड के करप्ट सिस्टम को संरक्षण देने वाले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक आखिर सेना की भूमि की खरीद-बिक्री की आंच पहुंच ही गई.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस, 9 महीने बाद जारी हुआ दूसरा समन

सबसे पहले बीजेपी ने किया था मामला उजागर-दीपक प्रकाशः राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दावा करते हुए कहा है कि सबसे पहले बीजेपी ने इस मामले को उजागर किया था. उन्होंने कहा कि सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री में हुई मनी लॉड्रिंग का मामला उजागर करते हुए भाजपा ने इस केस की जांच ईडी से करवाने का आग्रह किया था. आज उसी का परिणाम है कि अवैध खनन मामले के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अब सेना की जमीन समेत अन्य जमीन में हुई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोबारा ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी अवैध खनन मामले में भी सीएम हेमंत सोरेन से पिछले साल 18 नवंबर 2022 को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में सरकारी पदाधिकारी और बिचौलिए छोटी मछली हैं. इस मामले में कई बड़े सफेदपोश शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप में हैं.

आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन-बाबूलालः वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. हेमंत सोरेन पहले सीटिंग सीएम हैं जिन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने दो बार बुलाया है. उन्होंने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन स्वयं के और परिवार के नाम से राजधानी रांची में आदिवासी की जमीन हड़पते हुए जो घोटाला किया है और जो मनी लॉन्ड्रिंग की है उसके बारे में पूछताछ होगी.

रांची: सेना की जमीन फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजे जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दें. उन्होंने कहा कि झारखंड के करप्ट सिस्टम को संरक्षण देने वाले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक आखिर सेना की भूमि की खरीद-बिक्री की आंच पहुंच ही गई.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस, 9 महीने बाद जारी हुआ दूसरा समन

सबसे पहले बीजेपी ने किया था मामला उजागर-दीपक प्रकाशः राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दावा करते हुए कहा है कि सबसे पहले बीजेपी ने इस मामले को उजागर किया था. उन्होंने कहा कि सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री में हुई मनी लॉड्रिंग का मामला उजागर करते हुए भाजपा ने इस केस की जांच ईडी से करवाने का आग्रह किया था. आज उसी का परिणाम है कि अवैध खनन मामले के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अब सेना की जमीन समेत अन्य जमीन में हुई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोबारा ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी अवैध खनन मामले में भी सीएम हेमंत सोरेन से पिछले साल 18 नवंबर 2022 को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में सरकारी पदाधिकारी और बिचौलिए छोटी मछली हैं. इस मामले में कई बड़े सफेदपोश शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप में हैं.

आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन-बाबूलालः वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. हेमंत सोरेन पहले सीटिंग सीएम हैं जिन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने दो बार बुलाया है. उन्होंने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन स्वयं के और परिवार के नाम से राजधानी रांची में आदिवासी की जमीन हड़पते हुए जो घोटाला किया है और जो मनी लॉन्ड्रिंग की है उसके बारे में पूछताछ होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.