ETV Bharat / state

मिशन मोड में बीजेपी: 2024 का जंग जीतने के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन पर दिया जोर, बूथ लेवल पर बन रहे वाट्सएप ग्रुप

भाजपा 2024 के चुनावी जंग जीतने के लिए बूथ लेवल पर बन वाट्सएप ग्रुप बनवा रही है. सभी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता को एक-एक वाट्सएप ग्रुप बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.

bjp election management
bjp election management
author img

By

Published : May 12, 2023, 5:07 PM IST

देखें वीडियो

रांची: भाजपा 2024 का चुनावी जंग जीतने के लिए चुनाव प्रबंधन में जुट गई है. इसके तहत बूथ लेवल पर बन वाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं. बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत हर बूथ पर कमिटी बनाने के अलावे भाजपा कार्यकर्ता-नेता को एक-एक वाट्सएप ग्रुप बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रबंधन द्वारा झारखंड के सभी 29,485 बूथों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड में 29,485 बूथों में से अब तक करीब 17,000 बूथों के लिए वाट्सएप ग्रुप प्रदेश भाजपा ने बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर

वाट्सएप ग्रुप के जरिए भाजपा का चुनाव प्रबंधन: वाट्सएप ग्रुप का नाम भी थोड़ा सा अलग है. विधानसभा के नाम के साथ बूथ नंबर देकर भाजपा कार्यकर्ता और नेता वाट्सएप ग्रुप बनाने में जुटे हैं. उदाहरण के तौर पर रांची-365 के नाम से वाट्सएप ग्रुप तैयार है, जिसमें विधानसभा का नाम रांची और बूथ नंबर 365 है. इस कार्य में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक वाट्सएप ग्रुप में 11 पदाधिकारी और 20 भाजपा के पन्ना प्रमुख को जोड़ने का प्रावधान है. इसके अलावे स्थानीय लोग, पार्टी के नेता, प्रमुख व्यक्ति जो उस मतदान केंद्र से जुड़े हैं, उन्हें जोड़े जायेंगे.

केंद्रीय नेतृत्व करेगी वाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग: इस वाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा किया जाता है. इसके लिए पार्टी ने एक ऐप भी तैयार किया है, जिसका नाम सरल रखा गया है. इस पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता क्षेत्र से संबंधित गतिविधि की जानकारी तश्वीर के साथ साझा करते हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार झा कहते हैं कि पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं, जिसके माध्यम से 2024 की तैयारी की जा रही है. वाट्सएप ग्रुप तो एक माध्यम है जिसके माध्यम से पार्टी के संदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता से लेकर आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाता है. बूथ स्तर पर चाय के बहाने भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और एक बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें: Naxalites Bharat Bandh: 15 मई को माओवादियों का भारत बंद, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

हैट्रिक लगाने की तैयारी में बीजेपी: इधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पार्टी 2024 के चुनाव को लेकर मिशन मोड में है और इसके लिए तैयारियां अनवरत जारी है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता राज्य भर में पार्टी के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत कार्य कर रहे हैं. बहरहाल, भाजपा विरोधी दलों की हो रही गोलबंदी के बीच बीजेपी केंद्र में हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि कुशल चुनाव प्रबंधन और संगठनात्मक मजबूती के बल पर 2024 के चुनावी नैया को पार लगाने में जरूर सफलता मिलेगी.

देखें वीडियो

रांची: भाजपा 2024 का चुनावी जंग जीतने के लिए चुनाव प्रबंधन में जुट गई है. इसके तहत बूथ लेवल पर बन वाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं. बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत हर बूथ पर कमिटी बनाने के अलावे भाजपा कार्यकर्ता-नेता को एक-एक वाट्सएप ग्रुप बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रबंधन द्वारा झारखंड के सभी 29,485 बूथों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड में 29,485 बूथों में से अब तक करीब 17,000 बूथों के लिए वाट्सएप ग्रुप प्रदेश भाजपा ने बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर

वाट्सएप ग्रुप के जरिए भाजपा का चुनाव प्रबंधन: वाट्सएप ग्रुप का नाम भी थोड़ा सा अलग है. विधानसभा के नाम के साथ बूथ नंबर देकर भाजपा कार्यकर्ता और नेता वाट्सएप ग्रुप बनाने में जुटे हैं. उदाहरण के तौर पर रांची-365 के नाम से वाट्सएप ग्रुप तैयार है, जिसमें विधानसभा का नाम रांची और बूथ नंबर 365 है. इस कार्य में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक वाट्सएप ग्रुप में 11 पदाधिकारी और 20 भाजपा के पन्ना प्रमुख को जोड़ने का प्रावधान है. इसके अलावे स्थानीय लोग, पार्टी के नेता, प्रमुख व्यक्ति जो उस मतदान केंद्र से जुड़े हैं, उन्हें जोड़े जायेंगे.

केंद्रीय नेतृत्व करेगी वाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग: इस वाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा किया जाता है. इसके लिए पार्टी ने एक ऐप भी तैयार किया है, जिसका नाम सरल रखा गया है. इस पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता क्षेत्र से संबंधित गतिविधि की जानकारी तश्वीर के साथ साझा करते हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार झा कहते हैं कि पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं, जिसके माध्यम से 2024 की तैयारी की जा रही है. वाट्सएप ग्रुप तो एक माध्यम है जिसके माध्यम से पार्टी के संदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता से लेकर आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाता है. बूथ स्तर पर चाय के बहाने भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और एक बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें: Naxalites Bharat Bandh: 15 मई को माओवादियों का भारत बंद, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

हैट्रिक लगाने की तैयारी में बीजेपी: इधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पार्टी 2024 के चुनाव को लेकर मिशन मोड में है और इसके लिए तैयारियां अनवरत जारी है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता राज्य भर में पार्टी के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत कार्य कर रहे हैं. बहरहाल, भाजपा विरोधी दलों की हो रही गोलबंदी के बीच बीजेपी केंद्र में हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि कुशल चुनाव प्रबंधन और संगठनात्मक मजबूती के बल पर 2024 के चुनावी नैया को पार लगाने में जरूर सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.