रांची: पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर झारखंड में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने आ गईं हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मुंबई पुलिस की ओर से पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को न्यायालय पर भरोसा नहीं है.
ये भी पढ़ें-रांचीः हाई कोर्ट में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय की याचिका खारिज, निचली अदालत का फैसला बरकरार
दीपक प्रकाश बोले- कांग्रेस के इशारे पर हुई गिरफ्तारी
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि प्रेस की स्वतंत्रता कांग्रेस पार्टी को कभी बर्दाश्त नहीं होती, जैसे आपातकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी ने प्रेस की आजादी पर हमला बोला था आज फिर महाराष्ट्र की उसकी गठबंधन सरकार में इसकी पुनरावृत्ति हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इशारे पर शिवसेना कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बोला है. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र सरकार की चौथे स्तंभ को लेकर क्या मंशा है, उन्होंने उनकी रिहाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद
कांग्रेस ने कहा-कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई
वहीं झारखंड सरकार में साझीदार कांग्रेस ने कहा है कि कोई पत्रकार अगर कानूनी मामले में उलझा हुआ है तो कानून के तहत उन पर कार्रवाई होती है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जो निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं, उनके साथ ऐसा नहीं होता. भाजपा द्वारा इसकी निंदा किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा को न ही संविधान, न ही न्यायालय और न ही न्यायालय की प्रक्रिया पर भरोसा है. इसलिए वह इस तरह की बातें करते हैं.