रांची: हटिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ने शुक्रवार को नॉमिनेशन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य में हटिया का भी कमल खिलेगा.
नवीन जायसवाल ने कहा कि साढ़े 7 साल के कार्यकाल में हटिया विधानसभा क्षेत्र का कई मायनों में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर वह जीतते हैं, तो अधूरे कामों को भी पूरा करेंगे. वहीं, उन्होंने जेवीएम की परंपरागत सीट होने के सवाल पर कहा कि जनता यह तय करेगी कि जीत किसे मिलती है.
इसे भी पढ़ें;- रांची: नॉमिनेशन पेपर फाइल करने और खरीदने का सिलसिला रहा जारी, कांके से नहीं भरा किसी ने पर्चा
महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव की इस सीट पर उनसे मुकाबले के सवाल पर कहा कि, 23 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि जनता किसके साथ है. बीजेपी के हटिया विधानसभा सीट से नवीन जायसवाल ने 2 सेट में नॉमिनेशन फाइल किया है.