ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश ने किया नामांकन, अर्जुन मुंडा समेत कई नेता रहे मौजूद - BJP candidate Deepak Prakash

बीजेपी के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल किया. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा दल है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ने का मौका देता है.

बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश
BJP candidate Deepak Prakash filed nomination
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 1:46 PM IST

रांची: राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद अरुण सिंह मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

सामान्य कार्यकर्ता को मौका

नॉमिनेशन फाइल करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा दल है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ने का मौका देता है. उन्होंने इसके लिए संगठन का धन्यवाद किया. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी दीपक प्रकाश की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है.

ये भी पढ़ें-निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को मिला 330 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश

एलायंस पार्टियों का मिलेगा सहयोग

महामंत्री ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने भी एक कैंडिडेट की घोषणा की है, जबकि भाजपा के पास 26 विधायक हैं और कांग्रेस के पास सिर्फ 18 विधायक हैं और दावा करते हुए कहा कि एलायंस पार्टियों का भी बीजेपी को सहयोग मिलेगा. इसके अलावा कुछ निर्दलीय विधायक बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन में हैं.

200 प्रतिशत जीत तय

मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दीपक प्रकाश जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने दीपक प्रकाश की जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदवार की जीत 200 प्रतिशत तय है.

रांची: राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद अरुण सिंह मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

सामान्य कार्यकर्ता को मौका

नॉमिनेशन फाइल करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी एक ऐसा दल है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ने का मौका देता है. उन्होंने इसके लिए संगठन का धन्यवाद किया. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी दीपक प्रकाश की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है.

ये भी पढ़ें-निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को मिला 330 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश

एलायंस पार्टियों का मिलेगा सहयोग

महामंत्री ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने भी एक कैंडिडेट की घोषणा की है, जबकि भाजपा के पास 26 विधायक हैं और कांग्रेस के पास सिर्फ 18 विधायक हैं और दावा करते हुए कहा कि एलायंस पार्टियों का भी बीजेपी को सहयोग मिलेगा. इसके अलावा कुछ निर्दलीय विधायक बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन में हैं.

200 प्रतिशत जीत तय

मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दीपक प्रकाश जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने दीपक प्रकाश की जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदवार की जीत 200 प्रतिशत तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.