रांचीः पीएम मोदी 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत दिवस पर झारखंड सहित देशभर के सभी बूथों पर ऑनलाइन संबोधित करेंगे. इसको लेकर झारखंड के सभी 29464 बूथों पर तैयारी की जा रही है. इस संबंध में बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि इस दौरान डिजिटल माध्यम से पीएम को सुनने की तैयारी की जा रही है. पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए प्रदीप वर्मा ने कहा कि इसकी व्यापक तैयारी की गई है, ताकि केन्द्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाए जा सके.
बीजेपी ने घोषित किया महासंपर्क अभियान कार्यक्रम
- दो और तीन जून को विकास तीर्थ कार्यक्रम, भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को दिखाने के लिए उस स्थल पर प्रदेश के नेता, आम लोग भ्रमण करेंगे.
- चार जून सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीट होगा. जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष आदि बैठक करेंगे. इसके लिए पार्टी ने ऐसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को चिन्हित किया है जिनके फॉलोअर ज्यादा हैं.
- पांच, छह जून और 19, 20 जून को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत विधानसभा स्तर पर केन्द्र सरकार योजना के लाभार्थियों का सम्मेलन होगा.
- सात और आठ जून को प्रत्येक विधानसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा.
- 10 और 11 जून को प्रत्येक लोकसभा में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें केंद्रीय नेता शामिल होंगे. हर कलस्टर में बीजेपी ने दो नेताओं को इसके लिए नियुक्त किया गया है.
- 12 से 15 जून तक बीजेपी के विभिन्न मोर्चा संगठन का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर होगा.
- 15 जून को प्रत्येक लोकसभा में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, इसमें केन्द्र और राज्य स्तर के नेता शामिल होंगे.
- 16,17 और 18 जून को बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
- 20 से 30 जून तक बीजेपी द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. राज्य के 65 लाख घरों में पार्टी द्वारा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों से 9090902024 नंबर पर मिस कॉल कराएंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 1000-1200 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो समाज के प्रबुद्धजन हैं. पार्टी उनके विचार जानने की कोशिश करेगी और उन्हें सम्मानित करेगी.
- 21 जून को बीजेपी मनाएगी योग दिवस.
- 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित. 29,464 बूथों पर होगा डिजिटल कार्यक्रम
- 25 जून को मन की बात कार्यक्रम के अलावे बीजेपी द्वारा आपातकाल को लेकर काला दिवस मनाया जाएगा. जिसमें प्रबुद्ध सम्मेलन होगा. महा जनसंपर्क अभियान में 10 हजार कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.