ETV Bharat / state

रैली बाद में निकालें, पहले किसानों को किए वादों को पूरा करे कांग्रेस: भाजपा

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:54 PM IST

रांची में भाजपा ने कांग्रेस और झारखंड सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि खेती के मौसम में झारखंड में यूरिया की जमकर कालाबाजारी हुई है, लेकिन सरकार इसे रोकने में विफल रही है.

BJP allegated against Congress and Jharkhand government In Ranchi
रांची में भाजपा ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाया

रांची: भाजपा ने कांग्रेस के ट्रैक्टर रैली की घोषणा पर पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2 लाख रुपये तक के कृषि लोन को माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह राशि घटकर 50 हजार हो गई है. यही नहीं यह माफी कब तक होगी और किस आधार पर होगी, यह स्पष्ट नहीं है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान

यूरिया की जमकर कालाबाजारी
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि खेती के मौसम में झारखंड में यूरिया की जमकर कालाबाजारी हुई है, लेकिन सरकार इसे रोकने में विफल रही है. भाजपा सरकार की ओर से छोटे और मध्यम किसानों को खेती के लिए दी जाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की सहायता राशि पर इस सरकार ने रोक लगाकर खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो 2 हजार 500 में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन यह सरकार उस वादे को पूरा नहीं कर पाई. उसके उलट बिचौलियों ने 11 सौ रुपये में धान को खरीद लिया और किसान सरकार के क्रय केंद्र खुलने का इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति कोविंद

दिल्ली की घटना शर्मनाक

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि अभी वह धान खरीदेंगे तो सरकार को नुकसान और किसानों को फायदा हो जाएगा, क्योंकि अभी धान में नमी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो शर्मनाक घटना हुई, उसमें प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कांग्रेस के नेताओं का हाथ था. उन्होंने उपद्रवी तत्वों को आगे करके पूरे देश को शर्मसार किया है और अब ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जो निंदनीय है.

रांची: भाजपा ने कांग्रेस के ट्रैक्टर रैली की घोषणा पर पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2 लाख रुपये तक के कृषि लोन को माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह राशि घटकर 50 हजार हो गई है. यही नहीं यह माफी कब तक होगी और किस आधार पर होगी, यह स्पष्ट नहीं है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान

यूरिया की जमकर कालाबाजारी
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि खेती के मौसम में झारखंड में यूरिया की जमकर कालाबाजारी हुई है, लेकिन सरकार इसे रोकने में विफल रही है. भाजपा सरकार की ओर से छोटे और मध्यम किसानों को खेती के लिए दी जाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की सहायता राशि पर इस सरकार ने रोक लगाकर खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो 2 हजार 500 में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन यह सरकार उस वादे को पूरा नहीं कर पाई. उसके उलट बिचौलियों ने 11 सौ रुपये में धान को खरीद लिया और किसान सरकार के क्रय केंद्र खुलने का इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति कोविंद

दिल्ली की घटना शर्मनाक

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि अभी वह धान खरीदेंगे तो सरकार को नुकसान और किसानों को फायदा हो जाएगा, क्योंकि अभी धान में नमी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो शर्मनाक घटना हुई, उसमें प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कांग्रेस के नेताओं का हाथ था. उन्होंने उपद्रवी तत्वों को आगे करके पूरे देश को शर्मसार किया है और अब ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जो निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.