रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा संग्रहालय और बिरसा स्मृति पार्क का उद्घाटन (Birsa Munda Museum and Birsa Memorial Park inauguration) करेंगे. पीएम भोपाल से इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री राजधानी रांची में इस दौरान मौजूद रहेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री चाचा को भतीजी जयश्री सोरेन ने लिखा पत्र, जानिए क्या है मांग
बता दें कि देश भर में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस(Tribal pride day) के रूप में मनाई जा रही है. इसको लेकर बीते दिन जनजातीय मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. इसको लेकर 15 नवंबर को भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल पहुंचेंगे. यहीं से पीएम मोदी रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय और स्मृति पार्क का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. इधर, रांची में भी इसको लेकर कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
142 करोड़ की है परियोजना
जुडको में मीडिया विंग देख रहे आशुतोष सिंह ने बताया कि यह न सिर्फ झारखंड बल्कि उत्तर पूर्वी भारत के लिए धरोहर होगा, जहां न सिर्फ भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष की गाथा नई पीढ़ी के लिए पेश की जाएगी बल्कि आजादी की लड़ाई में जनजातीय योगदान को जान पाएंगे. इधर, रांची के 34 एकड़ में फैले बिरसा मुंडा संग्रहालय और स्मृति पार्क को सजाने संवारने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 142 करोड़ रुपये की लागत से इसका काम कराया गया है.
चार बैरक को मिलाकर बनाया गया है चलचित्र सेल
जिस बैरक में भगवान बिरसा मुंडा ने आखिरी सांस ली थी उस बैरक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई गई है. वहीं भगवान बिरसा मुंडा के जीवन को दिखाया गया है . यहां भगवान बिरसा मुंडा और 13 अन्य वीरों की जीवन गाथा पर वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा. बिरसा संग्रहालय के लेजर लाइट एंड म्यूजिक सिस्टम और अन्य तैयारियों का काम देख रहे लवप्रीत कहते हैं कि उन्होंने द बेस्ट देने का प्रयास किया है.