रांची: गर्मी के मौसम को देखते हुए झारखंड में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रसाशन ने समर शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत रांची एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport Ranchi) से प्रतिदिन 41 विमानों का परिचालन होगा. वर्तमान में हर दिन 36 से 37 विमानों का परिचालन हो रहा है. नए शेड्यूल के अनुसार तीन से चार विमानों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसमें इंडिगो, एयर एशिया, गो एयर, एयर इंडिया और विस्तारा के विमानों की सेवा ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें: 'भारत में अगले दो दशक में 2,200 नए विमानों की जरूरत होगी'
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक पहली विमान सुबह 7:15 से शुरू की जाएगी. वहींं, आखिरी विमान रात 9:00 बजे तक उड़ान भरेगी. समर शेड्यूल के अनुसार रांची से दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, पटना, लखनऊ, पुणे, भुनेश्वर और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा दी जायेगी. इनमें से सबसे ज्यादा विमान सेवा रांची से दिल्ली (Ranchi to Delhi Flight) के लिए है. उसके बाद कोलकाता और बेंगलुरु के लिए रांची एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराई गई है. सभी नए विमानों को जून 27 मार्च से प्रभावी कर दिया जाएगा और यात्रियों को नए समय सारणी के अनुसार सेवा दी जाएगी.