रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने 6 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं. झारखंड कर्मचारी मजदूर मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने कुलपति कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बीएयू में 773 मजदूर काम करते हैं जिन्हें ना तो समय पर वेतन मिलता है और ना ही कोई सरकारी सुविधा और लाभ. अगर कभी किसी मजदूर की मौत हो जाती है तो आश्रित परिवार में से किसी को काम पर नहीं रखा जाता है.
मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी
मजदूरों का कहना है कि बीएयू प्रशासन सभी मजदूरों के वेतन से पीएफ काटती है. लेकिन पीएफ का पैसा मजदूरों को नहीं दिया जाता है. इन सभी शिकायतों को लेकर जब मजदूर कुलपति से मुलाकात करने जाते हैं तो उन्हें गोल मोल जवाब देकर भगा दिया जाता है. मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस का धनबाद से था गहरा नाता, अंतिम बार गोमो रेलवे स्टेशन पर ही देखे गए थे नेताजी
झारखंड मुक्ति मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुस्ताक ने बताया कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों को देने के लिए पैसे भी आवंटित किए जाते हैं. लेकिन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन उस पैसे को दूसरे कार्य में लगाती है. इसकी वजह से मजदूरों को कटौती कर पैसा दिया जाता है.