ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर बन रही है 'बायोपिक', स्थानीय कलाकार निभा रहे किरदार - भगवान बिरसा मुंडा

भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी को अब लोग रुपहले पर्दे पर देख पाएंगे. केंद्र और झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित बायोपिक की शूटिंग झारखंड में शुरू हो गई है. यह फिल्म रांची में बन रहे बिरसा मुंडा संग्रहालय में आने वाले दर्शकों को रोजाना दिखाई जाएगी.

बिरसा मुंडा के जीवन पर बन रही फिल्म
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:21 PM IST

रांची: खूंटी की हसीन वादियों के अलावा भूतगांव, गिरी गड़ा, दशम फॉल, उलीहातू समेत कई इलाकों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित बायोपिक की शूटिंग राजधानी रांची में भी हो रही है. स्थानीय कलाकारों से सजी इस फिल्म में बिरसा मुंडा के बचपन से लेकर उनके शहीद होने तक की वीरगाथा को दर्शाया गया है. बिरसा का किरदार अमित कच्छप निभा रहे हैं.

देखें पूरी खबर


वहीं, बिरसा का किरदार अमित कक्षप द्वारा निभाया जा रहा है. प्रसिद्ध पाएका कलाकार गुरु मुंडा ने गया मुंडा (बिरसा मुंडा के गुरू) का किरदार निभाया है. आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष दुबराज मुंडा बिरसा के पिता सुगना मुंडा के दोस्त वीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. अन्य कलाकारों में रूबी यादव, अंजली पांडे, दीपक लोहरा, अमित लोहर, सुशीला देवी, महादेव मुंडा समेत तमाम स्थानीय कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म के राइटर दबंग फिल्म बनाने वाले दिलीप शुक्ला हैं. कैमरामैन जोगेंद्र पांडा समेत प्रोडक्शन टीम के दिनेश सनाय अयूब मलिक सतीश राणा इस फिल्म को जीवंत रूप देने में जुटे हुए हैं. बिरसा का किरदार निभा रहे अमित कक्षप का मानना है कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन जीना काफी कठिन है, मानो सपने में जी रहे हैं.

रांची: खूंटी की हसीन वादियों के अलावा भूतगांव, गिरी गड़ा, दशम फॉल, उलीहातू समेत कई इलाकों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित बायोपिक की शूटिंग राजधानी रांची में भी हो रही है. स्थानीय कलाकारों से सजी इस फिल्म में बिरसा मुंडा के बचपन से लेकर उनके शहीद होने तक की वीरगाथा को दर्शाया गया है. बिरसा का किरदार अमित कच्छप निभा रहे हैं.

देखें पूरी खबर


वहीं, बिरसा का किरदार अमित कक्षप द्वारा निभाया जा रहा है. प्रसिद्ध पाएका कलाकार गुरु मुंडा ने गया मुंडा (बिरसा मुंडा के गुरू) का किरदार निभाया है. आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष दुबराज मुंडा बिरसा के पिता सुगना मुंडा के दोस्त वीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. अन्य कलाकारों में रूबी यादव, अंजली पांडे, दीपक लोहरा, अमित लोहर, सुशीला देवी, महादेव मुंडा समेत तमाम स्थानीय कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म के राइटर दबंग फिल्म बनाने वाले दिलीप शुक्ला हैं. कैमरामैन जोगेंद्र पांडा समेत प्रोडक्शन टीम के दिनेश सनाय अयूब मलिक सतीश राणा इस फिल्म को जीवंत रूप देने में जुटे हुए हैं. बिरसा का किरदार निभा रहे अमित कक्षप का मानना है कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन जीना काफी कठिन है, मानो सपने में जी रहे हैं.

Intro:रांची।


भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी को अब लोग रुपहले पर्दे पर देख पाएंगे .केंद्र और झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में इस फिल्म का निर्माण हो रहा है .भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर आधारित बायोपिक की शूटिंग झारखंड में हो रही है. खूंटी के अलावे रांची में भी टीम ,भगवान बिरसा मुंडा की जीवन को रील लाइफ में उतारने को लेकर शूटिंग कर रहे हैं .यह फिल्म रांची में बन रहे बिरसा मुंडा संग्रहालय में आने वाले दर्शकों को रोजाना दिखाई जाएगी .बिरसा का किरदार अमित कक्षप द्वारा निभाया जा रहा है.


Body:खूंटी की हसीन वादियों के अलावे भूतगांव ,गिरी गड़ा ,दशम फॉल, उलीहातू समेत कई इलाकों में भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर आधारित बायोपिक की शूटिंग की जा रही है .स्थानीय कलाकारों से सजी इस फिल्म में बिरसा मुंडा के बचपन से लेकर उनके शहीद होने तक की वीरगाथा को दर्शाया गया है .इस फिल्म की शूटिंग राजधानी रांची में भी हो रही है .बिरसा का किरदार अमित कच्छप ने निभाया है. वहीं प्रसिद्ध पाएका कलाकार गुरु मुंडा ने गया मुंडा का किरदार निभाया है. आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष दुबराज मुंडा बिरसा के पिता सुगना मुंडा के दोस्त वीर सिंह के किरदार में नजर आएंगे .अन्य कलाकारों में रूबी यादव, अंजली पांडे, दीपक लोहरा ,अमित लोहर, सुशीला देवी ,महादेव मुंडा समेत तमाम स्थानीय कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का राइटर दिलीप शुक्ला है .जिन्होंने दबंग फिल्म बनाई है. कैमरामैन जोगेंद्र पांडा समेत प्रोडक्शन टीम के दिनेश सनाय अयूब मलिक सतीश राणा इस फिल्म को जीवंत रूप देने में जुटे हुए हैं .




Conclusion:बिरसा का किरदार निभा रहे अमित ककक्षप का मानना है कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन जीना काफी कठिन है,मानो सपने में जी रहे हैं.

बाइट-अमित कक्षप, बिरसा का किरदार।

बाइट-जयराम महतो,लाइन प्रोड्यूसर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.