ETV Bharat / state

दंडवत चल कर माही श्रीवास्तव ने की छठी मईया से पुत्र की कामना, कहा- छठी मईया मांगेले ललनवा - ETV BHARAT NEWS

भोजपुरी छठ गीतो के बिना छठ त्योहार का मजा अधूरा है. छठ पूजा को लेकर एक से एक छठ गीत रिलीज हो रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा (Bhojpuri singer Jyoti Sharma) का एक नया सॉन्ग ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ रिलीज किया गया है.

Chhathi Maiya Mangele Lalnawa released
Chhathi Maiya Mangele Lalnawa released
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 3:34 PM IST

पटनाः छठ पूजा को लेकर एक से बढ़ के एक छठ गीत (Chhath Geet 2022) रिलीज हो रहे हैं. छठ पर्व से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स अपने चैनल से एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज किए हैं. इसी क्रम में अब भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा का नया सॉन्ग ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ रिलीज (Chhathi Maiya Mangele Lalnawa released) किया गया है. इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक अलग ही रूप और रंग देखने को मिल रहा है, जिसमें वे छठ मईया का व्रत करती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः छठ पूजा में लीन हुई रानी चटर्जी, इंस्टा पर फैंस को दी शुभकामनाएं

कुंज बिहारी ने लिखा है सॉन्ग: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ सॉन्ग को कुंज बिहारी ने लिखा है. वही इसका म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है. वहीं इसके निर्देशक रवि पंडित है और इसकी मिक्स व मास्टर आर्यन ने किया है. सॉन्ग की शुरुआत में माही श्रीवास्तव रास्ते पर चली जा रही है. कि पीछे से आ रही कुछ महिलाएं उनसे पूछती है तो वो बताती है कि मेरे कोई बच्चा नहीं है इसमें मेरा क्या दोष है. फिर महिलाएं उन्हें छठ व्रत करने की सलाह देती है. जिसके बाद वे छठ व्रत की तैयारियां करती हुई गाती हैं कि छठी मईया मांगेले ललनवा बांजन अचरा पसार झार झार बाहेला नैनवा वाचल असरा तोहार.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग सुनकर आंखों में आ जाएंगे आंसूः सॉन्ग में एक्ट्रेस माही के एक्सप्रेसशन कमाल के हैं. जो दर्शकों को बांधने के लिए काफी है. सॉन्ग की बोल या संगीत की बात करे तो दोनों ही कमाल के हैं. एक बार तो ये सांग सुनने पर आपकी भी आंखों में आंसू आ जायेगा. ये वीडियो सॉन्ग आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके निर्देशक रवि पंडित है और इसकी मिक्स व मास्टर आर्यन ने किया है. इससे पहले भी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने चैनल से कई छठ गीत रिलीज किए हैं, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं.

पटनाः छठ पूजा को लेकर एक से बढ़ के एक छठ गीत (Chhath Geet 2022) रिलीज हो रहे हैं. छठ पर्व से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स अपने चैनल से एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज किए हैं. इसी क्रम में अब भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा का नया सॉन्ग ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ रिलीज (Chhathi Maiya Mangele Lalnawa released) किया गया है. इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक अलग ही रूप और रंग देखने को मिल रहा है, जिसमें वे छठ मईया का व्रत करती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः छठ पूजा में लीन हुई रानी चटर्जी, इंस्टा पर फैंस को दी शुभकामनाएं

कुंज बिहारी ने लिखा है सॉन्ग: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ सॉन्ग को कुंज बिहारी ने लिखा है. वही इसका म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है. वहीं इसके निर्देशक रवि पंडित है और इसकी मिक्स व मास्टर आर्यन ने किया है. सॉन्ग की शुरुआत में माही श्रीवास्तव रास्ते पर चली जा रही है. कि पीछे से आ रही कुछ महिलाएं उनसे पूछती है तो वो बताती है कि मेरे कोई बच्चा नहीं है इसमें मेरा क्या दोष है. फिर महिलाएं उन्हें छठ व्रत करने की सलाह देती है. जिसके बाद वे छठ व्रत की तैयारियां करती हुई गाती हैं कि छठी मईया मांगेले ललनवा बांजन अचरा पसार झार झार बाहेला नैनवा वाचल असरा तोहार.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग सुनकर आंखों में आ जाएंगे आंसूः सॉन्ग में एक्ट्रेस माही के एक्सप्रेसशन कमाल के हैं. जो दर्शकों को बांधने के लिए काफी है. सॉन्ग की बोल या संगीत की बात करे तो दोनों ही कमाल के हैं. एक बार तो ये सांग सुनने पर आपकी भी आंखों में आंसू आ जायेगा. ये वीडियो सॉन्ग आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके निर्देशक रवि पंडित है और इसकी मिक्स व मास्टर आर्यन ने किया है. इससे पहले भी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने चैनल से कई छठ गीत रिलीज किए हैं, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.