ETV Bharat / state

भारत रत्न लता मंगेशकर का झारखंड से नाता! रिटायरमेंट को लेकर लता जी ने महेंद्र सिंह धोनी को किया था ट्वीट - lata mangeshkar was tweeted to mahendra Singh Dhoni

भारत रत्न लता मंगेशकर का झारखंड से नाता रहा है. लता जी का क्रिकेट से हमेशा लगाव रहा. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के खेल की हमेशा सरहाना की. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर्मेंट को लेकर लता जी ने माही को ट्वीट भी किया था.

bharat-ratna-lata-mangeshkar-connection-with-jharkhand
लता मंगेशकर का झारखंड से कनेक्शन
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 4:35 PM IST

रांचीः भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन सरस्वती की बेटी पंचतत्व में विलीन हो गयी. संगीत की साधना भी मां सरस्वती के अनुराग और संगीत को इस देश में एक मुकाम तक पहुंचाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन इस देश के लिए अपूरणीय क्षति है. इनका झारखंड के साथ भी एक अलग नाता रहा है. झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष लता जी को मां सरस्वती की साक्षात रूप मानती थीं. मिताली घोष कहती हैं कि अचानक से ही एक बार उनके आइडल से उनकी मुलाकात हुई है.

इसे भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Passes Away: रांची में लता मंगेशकर की गीतों को गाकर दी गई उन्हें श्रद्धांजलि


ट्विटर के जरिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किया था रिक्वेस्टः लता जी झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी मानती थीं. लता मंगेशकर का क्रिकेट के प्रति भी एक लगाव था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का खेल की हमेशा सराहना किया है. जुलाई 2019 में टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरें चर्चा में थी. 11 जुलाई 2019 को लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से धोनी को ट्वीटर के जरिए कहा था कि 'नमस्कार महेंद्र सिंह धोनी, मैं सुन रही हूं कि आप क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. उन्होंने फिर लिखा कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरूरत है और यह मेरी भी रिक्वेस्ट है कि आप रिटायरमेंट का ख्याल अपने दिल में मत लाइए'.

Bharat Ratna Lata Mangeshkar connection with Jharkhand
लता जी ने ट्वीट कर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किया था रिक्वेस्ट

लता जी को क्रिकेट से था प्रेमः लता मंगेशकर हमेशा ही क्रिकेट खेल के दौरान मैच देखा करती थीं. वह भारतीय क्रिकेटर की हमेशा हौसला अफजाई करती थीं और एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर किए गए ट्वीट से याद ताजा हो गया. भले ही आज हमारे बीच लता मंगेशकर नहीं रहीं. लेकिन उनकी यादें देश के लिए योगदान और उनका आवाज हमेशा ही हमारे कानों में गूंजते रहेंगे.

लता जी की यादें साझा करतीं गायिका मिताली घोष

झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष की यादेंः झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष कहती हैं कि वह एक बार रांची से मुंबई गई थीं. आशा भोसले के साथ उनका एक गाना रिकॉर्ड करना था. मुंबई के पेंडर रोड स्थित एक फ्लैट में लता मंगेशकर से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने पहली बार उनसे पूछा था कि बताइए आपको किससे मिलना है. फिर मिताली घोष कहती हैं कि यह दर्शन उनके लिए मानो खुद माता सरस्वती का दर्शन था. वह मिलने किसी और से गयी थीं और मुलाकात उनके लिए साक्षात उनके भगवान के साथ हो गया. इससे बड़ी खुशी की बात हो ही नहीं सकती थी. दरअसल मिताली घोष आशा भोसले से मुलाकात करने गई थी और उनकी मुलाकात लता मंगेशकर से हो गयी. नम आंखों से मिताली घोष कहती हैं कि सरस्वती पूजा के विसर्जन के मौके पर लता जी का भी विदाई हुई है.

रांचीः भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन सरस्वती की बेटी पंचतत्व में विलीन हो गयी. संगीत की साधना भी मां सरस्वती के अनुराग और संगीत को इस देश में एक मुकाम तक पहुंचाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन इस देश के लिए अपूरणीय क्षति है. इनका झारखंड के साथ भी एक अलग नाता रहा है. झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष लता जी को मां सरस्वती की साक्षात रूप मानती थीं. मिताली घोष कहती हैं कि अचानक से ही एक बार उनके आइडल से उनकी मुलाकात हुई है.

इसे भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Passes Away: रांची में लता मंगेशकर की गीतों को गाकर दी गई उन्हें श्रद्धांजलि


ट्विटर के जरिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किया था रिक्वेस्टः लता जी झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी मानती थीं. लता मंगेशकर का क्रिकेट के प्रति भी एक लगाव था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का खेल की हमेशा सराहना किया है. जुलाई 2019 में टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबरें चर्चा में थी. 11 जुलाई 2019 को लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से धोनी को ट्वीटर के जरिए कहा था कि 'नमस्कार महेंद्र सिंह धोनी, मैं सुन रही हूं कि आप क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं. उन्होंने फिर लिखा कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की जरूरत है और यह मेरी भी रिक्वेस्ट है कि आप रिटायरमेंट का ख्याल अपने दिल में मत लाइए'.

Bharat Ratna Lata Mangeshkar connection with Jharkhand
लता जी ने ट्वीट कर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किया था रिक्वेस्ट

लता जी को क्रिकेट से था प्रेमः लता मंगेशकर हमेशा ही क्रिकेट खेल के दौरान मैच देखा करती थीं. वह भारतीय क्रिकेटर की हमेशा हौसला अफजाई करती थीं और एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर किए गए ट्वीट से याद ताजा हो गया. भले ही आज हमारे बीच लता मंगेशकर नहीं रहीं. लेकिन उनकी यादें देश के लिए योगदान और उनका आवाज हमेशा ही हमारे कानों में गूंजते रहेंगे.

लता जी की यादें साझा करतीं गायिका मिताली घोष

झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष की यादेंः झारखंड की प्रसिद्ध गायिका मिताली घोष कहती हैं कि वह एक बार रांची से मुंबई गई थीं. आशा भोसले के साथ उनका एक गाना रिकॉर्ड करना था. मुंबई के पेंडर रोड स्थित एक फ्लैट में लता मंगेशकर से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने पहली बार उनसे पूछा था कि बताइए आपको किससे मिलना है. फिर मिताली घोष कहती हैं कि यह दर्शन उनके लिए मानो खुद माता सरस्वती का दर्शन था. वह मिलने किसी और से गयी थीं और मुलाकात उनके लिए साक्षात उनके भगवान के साथ हो गया. इससे बड़ी खुशी की बात हो ही नहीं सकती थी. दरअसल मिताली घोष आशा भोसले से मुलाकात करने गई थी और उनकी मुलाकात लता मंगेशकर से हो गयी. नम आंखों से मिताली घोष कहती हैं कि सरस्वती पूजा के विसर्जन के मौके पर लता जी का भी विदाई हुई है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.