ETV Bharat / state

झारखंड में तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे हैं बेड - Jharkhand News

झारखंड में कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. सचिव अरुण कुमार सिंह के अनुसार बढ़ते कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. सभी मरीजों को बेहतर व्यवस्था देकर उनकी जान बचाई जा सकेंगी.

corona cases in Jharkhand
corona cases in Jharkhand
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 7:46 AM IST

रांची: पिछले कुछ दिनों से झारखंड में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 3-4 दिनों में ही कोरोना केस राज्य के 11 जिलों में तक पहुंच गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 125 हो गई है. मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग एर बार फिर सजग हो गया है. विभाग की ओर से अस्पतालों में बेड के इंतजाम रखे गए हैं. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी अस्पतालों के सुपरिटेंडेंट को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि यदि अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उन्हें तुरंत बेड मुहैया हो सके.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बुधवार को मिले 20 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 125

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह (Secretary of Health Department Jharkhand) ने बताया कि निश्चित रूप से पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन, इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. वर्तमान में करीब 27 हजार बेड पूरे राज्य में तैयार करके रखे गए हैं. इसके बावजूद भी यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो अतिरिक्त बेड के इंतजाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद हैं. सिर्फ सरकारी अस्पतालो में ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों के अधिकारियों को भी कोविड-19 के मरीजों को लेकर बेड आरक्षित करने का दिशा निर्देश पहले से ही दे दिया गया है. कोरोना के सेकेंड वेव में झारखंड में हजारों लोगों की मौत हुई थी. इसी को देखते हुए झारखंड सरकार ने एहतियात के तौर पर तैयारियां पूरी कर ली है ताकि यदि इस बार संक्रमण में बढ़ोतरी होती है तो राज्यवासियों को तुरंत बेहतर व्यवस्था देकर उनकी जान बचाई जा सके.

देखें वीडियो

राज्य में अभी सवा सौ एक्टिव कोरोना केस: गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं झारखंड में भी लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. अभी राज्य में सवा सौ एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिसमें रांची में 81, पूर्वी सिंहभूम में 17, देवघर में 12, बोकारो में 5, कोडरमा में 3, लातेहार में 2 और चतरा, दुमका, जामताड़ा, गढ़वा और लोहरदगा में 1-1 संक्रमित मरीज हैं.

रांची: पिछले कुछ दिनों से झारखंड में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 3-4 दिनों में ही कोरोना केस राज्य के 11 जिलों में तक पहुंच गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 125 हो गई है. मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग एर बार फिर सजग हो गया है. विभाग की ओर से अस्पतालों में बेड के इंतजाम रखे गए हैं. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी अस्पतालों के सुपरिटेंडेंट को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि यदि अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उन्हें तुरंत बेड मुहैया हो सके.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बुधवार को मिले 20 नए संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 125

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह (Secretary of Health Department Jharkhand) ने बताया कि निश्चित रूप से पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन, इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. वर्तमान में करीब 27 हजार बेड पूरे राज्य में तैयार करके रखे गए हैं. इसके बावजूद भी यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो अतिरिक्त बेड के इंतजाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद हैं. सिर्फ सरकारी अस्पतालो में ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों के अधिकारियों को भी कोविड-19 के मरीजों को लेकर बेड आरक्षित करने का दिशा निर्देश पहले से ही दे दिया गया है. कोरोना के सेकेंड वेव में झारखंड में हजारों लोगों की मौत हुई थी. इसी को देखते हुए झारखंड सरकार ने एहतियात के तौर पर तैयारियां पूरी कर ली है ताकि यदि इस बार संक्रमण में बढ़ोतरी होती है तो राज्यवासियों को तुरंत बेहतर व्यवस्था देकर उनकी जान बचाई जा सके.

देखें वीडियो

राज्य में अभी सवा सौ एक्टिव कोरोना केस: गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं झारखंड में भी लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. अभी राज्य में सवा सौ एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिसमें रांची में 81, पूर्वी सिंहभूम में 17, देवघर में 12, बोकारो में 5, कोडरमा में 3, लातेहार में 2 और चतरा, दुमका, जामताड़ा, गढ़वा और लोहरदगा में 1-1 संक्रमित मरीज हैं.

Last Updated : Jun 24, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.