रांचीः गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी और जूनियर डॉक्टरों की समस्याओं को जानने के लिए विशेष मुलाकात की. चतुर्थ और तृतीय वर्ग के कर्मचारियों से मुलाकात करने के लिए रिम्स के ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी समस्याओं को जाना.
और पढ़ें- एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू, डीजी एमवी राव एक महीने में देंगे सरकार को रिपोर्ट
रिम्स में बेहतर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ और टेक्नीशियन से बात कर आश्वासन देते हुए कहा कि वर्षों से कष्ट झेल रहे मजदूरों को अब किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों से घंटों बातचीत करने के बाद कहा कि मजदूर को किसी निजी कंपनी या ठेकेदार के अंदर काम करने की आवश्यकता नहीं है, अब इन्हीं मजदूरों और कर्मचारियों का एक समूह बनाकर इन्हीं कर्मचारियों में से एक को टेंडर पास कर दिया जाएगा, ताकि चतुर्थ और तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को सही मेहनताना मिल सके. वहीं एंबुलेंस की समस्या को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द रिम्स में बेहतर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी ताकि एंबुलेंस चालकों और कर्मचारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
शोषण करने वाले ठेकेदारों का टेंडर कैंसिल किया जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री को सफाई कर्मियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनका वेतन नहीं बढ़ा है न ही उन्हें 1 दिन की छुट्टी दी जाती है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द ऐसे ठेकेदारों का टेंडर कैंसिल किया जाएगा जो तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के साथ शोषण करते नजर आएंगे. वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा. जिसमें जूनियर डॉक्टरों ने बड़े सरकारी अस्पतालों के आधार पर सीनियर रेजिडेंट के वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग की. वहीं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर भी डॉक्टरों के एक समूह ने स्वास्थ्य मंत्री से रिम्स में मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताया.
अच्छी पहल
स्वास्थ्य मंत्री के इस मुलाकात को रिम्स के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी बेहतर पहल बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों से इस तरह से मुलाकात करना निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश देता है. उन्होंने कहा कि कई बार छोटे कर्मचारी बड़े स्तर तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री की ओर से खुद छोटे कर्मचारियों से बात करना, रिम्स कर्मचारियों के बीच एक अच्छी अनुभूति प्रदान करती है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने भी कर्मचारियों से बात करने पर कहा कि इस तरह की मुलाकात जरूरी है, क्योंकि छोटे कर्मचारी उच्च अधिकारी तक नहीं जा पाते हैं. इसीलिए कम्यूनिकेशन गैप को कम करने के लिए इस तरह से बातचीत आगे भी जारी रहेगी.