रांची: जिला के कृषि उत्पादन साप्ताहिक बाजार बेड़ो में अक्सर सड़क जाम होता है, जिससे लोगों को काफी समस्या होती है. इसे लेकरह स्थानीय विधायक बंधु तिर्की ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश कुमार मिश्रा के साथ बेड़ो बाजारा का मुआयना किया.
विधायक ने इस समस्याओं को लेकर स्थानीय पुलिस, अंचलाधिकारी अमृता खाखा के साथ बैठक की, जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए. विधायक बंधु तिर्की ने एसडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सब्जी बेचने वालों के लिए बाजार के अंदर सब्जी बेचने की व्यवस्था करने, सड़क किनारे से अतिक्रमण कर लगाए गए दुकान को हटाने का निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- रांची: छिनतई गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी को बाजार के अंदर मोटरसाइकल स्टैंड, पेयजल की व्यवस्था, बाजार की जर्जर सड़क की मरम्मति और एन एच 23 सड़क के किनारे बने नाले की सफाई कराने का भी निर्देश दिए.