ETV Bharat / state

रांची: मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बजरंगबली मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त

तेज बारिश और ओले गिरने से रांची जिले के मांडर, रातू, ईटकी और नगडी प्रखंड में लगी फसल बरबाद हो गई. वहीं, वज्रपात से रातू के तिगराटोली स्थित मारुति मंगल बजरंगबली मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है.

Bajrangbali temple damaged due to Thunder in ranchi
बजरंगबली मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 12:05 PM IST

रांची: राजधानी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और जमकर तेज बारिश और ओले गिरे. वहीं, बारिश होने के कारण भारी मात्रा में फसल की बरबादी हुई है. तेज बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में लगी गेहूं, सरसो, मटर, फूल गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च सहित कई तैयार फसल बरबाद हो गई. वहीं एक बजरंगबली का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गई.

रांची जिला के मांडर, रातू ईटकी और नगडी प्रखंड में बारिश और ओले गिरने से फसल को भारी क्षति हुआ है. वहीं, वज्रपात से रातू के तिगराटोली स्थित मारुति मंगल बजरंगबली मंदिर क्षतिग्रस्त हो गई है. बता दें कि खेतों में तमाम तरह की लगी फसल जैसे गेहूं, सरसो, मटर, फूल गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च सहित कई तैयार फसल बरबाद हो गई.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः 32 स्वास्थ्य कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला है मानदेय, भूखे पेट कैसे करेंगे काम ?

वहीं, वज्रपात से मंदिर की गुंबर से लेकर नीचे तक एक हिस्से में दरार पड़ गई है. जिस दौरान मंदिर में वज्रपात हुई उस समय मंदिर के अंदर में कई लोग मौजूद थे,लेकिन मूर्ती के साथ किसी व्यक्ति को काई नुकसान नहीं हुआ है.

रांची: राजधानी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और जमकर तेज बारिश और ओले गिरे. वहीं, बारिश होने के कारण भारी मात्रा में फसल की बरबादी हुई है. तेज बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में लगी गेहूं, सरसो, मटर, फूल गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च सहित कई तैयार फसल बरबाद हो गई. वहीं एक बजरंगबली का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गई.

रांची जिला के मांडर, रातू ईटकी और नगडी प्रखंड में बारिश और ओले गिरने से फसल को भारी क्षति हुआ है. वहीं, वज्रपात से रातू के तिगराटोली स्थित मारुति मंगल बजरंगबली मंदिर क्षतिग्रस्त हो गई है. बता दें कि खेतों में तमाम तरह की लगी फसल जैसे गेहूं, सरसो, मटर, फूल गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च सहित कई तैयार फसल बरबाद हो गई.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः 32 स्वास्थ्य कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला है मानदेय, भूखे पेट कैसे करेंगे काम ?

वहीं, वज्रपात से मंदिर की गुंबर से लेकर नीचे तक एक हिस्से में दरार पड़ गई है. जिस दौरान मंदिर में वज्रपात हुई उस समय मंदिर के अंदर में कई लोग मौजूद थे,लेकिन मूर्ती के साथ किसी व्यक्ति को काई नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.