रांची: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा इन दिनों देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा के तहत आठ अक्टूबर को रांची के जगन्नाथ मैदान में धर्मसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में संत-महात्मा के अलावा अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल होंगे. यह जानकारी रांची धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत रायपत ने दी.
ये भी पढ़ें-अध्यक्ष विहीन पिछड़ा वर्ग आयोग, कैसे होगा सर्वे, जानिए किसने क्या कहा
धर्म विरोधी गतिविधि को लेकर सभा में की जाएगी चर्चाः उन्होंने कहा कि यह धर्म सभा अलग तरह की होगी. जिसमें बौद्धिक मार्गदर्शन के साथ-साथ वर्तमान में जो धर्म विरोधी शक्तियां संगठित होकर तेजी से कार्य कर रही हैं और देश को बांटने का कार्य कर रही है उस संदर्भ में भी चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम संयोजक चंद्रकांत रायपत ने कहा कि देश में धर्म विरोधी गतिविधि बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और इसका निशाना हिंदू धर्म के लोगों को बनाया जा रहा है. अलगाववाद के साथ जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, आतंकवाद, घुसपैठ जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है और झारखंड में तो राज्य सरकार मंदिर में हस्तक्षेप कर रही है और राजनीति कर रही हैं. ऐसे में हिंदू संगठन मंदिर पर राजनीतिकरण, धार्मिक असामनता जैसे मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा.
राज्यभर में निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्राः बजरंग दल के द्वारा राज्य भर में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है. खूंटी में पिछले दिनों इसको लेकर विवाद भी हो गया था. चतरा, पलामू और दुमका से भी शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है. अब तक 156 सभाएं करने के बाद यात्रा 8 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि 7 अक्टूबर को इन चारों स्थान का रथ रांची पहुंच जाएगा. जो मंडा मैदान चुटिया, पहाड़ी मंदिर, पंचमुखी मंदिर बड़गाई और रातूगढ़ रातू में लोगों के दर्शन के लिए रहेगा. यह सभी रथ झारखंड के लगभग सभी जिला होते हुए रांची आ रहा है.