ETV Bharat / state

दुमका के जामा प्रखंड की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल, लोगों को आवागमन में परेशनी

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 4:21 PM IST

दुमका के जामा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है. जामा प्रखंड के ढोढली पंचायत के नावाडीह-आसनसोल से मुख्य सड़क के पास परगाडीह गांव को जोड़ने वाली सड़क कच्ची है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.

condition of rural roads in dumka Jama block deteriorated
दुमका के जामा प्रखंड की ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल

दुमकाः जिले के जामा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है. जामा प्रखंड के ढोढली पंचायत के नावाडीह-आसनसोल से परगाडीह गांव को जोड़ने वाली सड़क न सिर्फ कच्ची है, बल्कि उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में तो, कच्ची सड़क गड्ढों में पानी भरने स्थिति विकराल हो जाती है और हमेशा हादसे का डर बना रहता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने गए दारोगा से भिड़े अपराधी, गोली मरकर हुए फरार

जामा प्रखंड के बेदिया-नोनीहथवारी पथ जर्जर

जामा प्रखंड के बेदिया-नोनीहथवारी और गणेशडीह पथ की बात करें, तो उससे हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, लेकिन आज तक इसका पक्कीकरण नहीं हुआ. लोग वर्षों से इसके निर्माण की बाट जोह रहे हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

नावाडीह-आसनसोल-परगाडीह आने-जाने वाले लोगों ने कहा कि कच्ची और गड्ढे वाली सड़क पर आना जाना काफी मुश्किल होता है. बारिश के दिनों में तो यह जानलेवा हो जाती है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान दें और सड़क का निर्माण करवाएं. वहीं, नोनीहथवारी-गणेशडीह गांव की ओर से आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने सामूहिक रूप से कई बार इसके निर्माण के प्रयास को लेकर अपनी बात ऊपर तक पहुंचाया पर अभी तक काम न हुआ.

क्या कहती है उपायुक्त

जामा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति जर्जर होने के संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना और 14 वित्त आयोग की राशि से कई ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है. इन सड़कों का भी डीपीआर बनाकर उस सरकार को भेजा जाएगा. ताकि, इसका भी निर्माण जल्द से जल्द हो. साथ ही साथ 15 वें वित्त आयोग जो निधि आई है. उससे सड़कों का निर्माण होना है.

सरकार और जिला प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता

झारखंड निर्माण के 20 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अगर गांव की सड़क आज भी कच्ची है, तो आसानी से समझा जा सकता है कि गांव का विकास अभी कोसों दूर है. सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस दिशा में पहल करें.

दुमकाः जिले के जामा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है. जामा प्रखंड के ढोढली पंचायत के नावाडीह-आसनसोल से परगाडीह गांव को जोड़ने वाली सड़क न सिर्फ कच्ची है, बल्कि उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में तो, कच्ची सड़क गड्ढों में पानी भरने स्थिति विकराल हो जाती है और हमेशा हादसे का डर बना रहता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने गए दारोगा से भिड़े अपराधी, गोली मरकर हुए फरार

जामा प्रखंड के बेदिया-नोनीहथवारी पथ जर्जर

जामा प्रखंड के बेदिया-नोनीहथवारी और गणेशडीह पथ की बात करें, तो उससे हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, लेकिन आज तक इसका पक्कीकरण नहीं हुआ. लोग वर्षों से इसके निर्माण की बाट जोह रहे हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

नावाडीह-आसनसोल-परगाडीह आने-जाने वाले लोगों ने कहा कि कच्ची और गड्ढे वाली सड़क पर आना जाना काफी मुश्किल होता है. बारिश के दिनों में तो यह जानलेवा हो जाती है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान दें और सड़क का निर्माण करवाएं. वहीं, नोनीहथवारी-गणेशडीह गांव की ओर से आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने सामूहिक रूप से कई बार इसके निर्माण के प्रयास को लेकर अपनी बात ऊपर तक पहुंचाया पर अभी तक काम न हुआ.

क्या कहती है उपायुक्त

जामा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति जर्जर होने के संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना और 14 वित्त आयोग की राशि से कई ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है. इन सड़कों का भी डीपीआर बनाकर उस सरकार को भेजा जाएगा. ताकि, इसका भी निर्माण जल्द से जल्द हो. साथ ही साथ 15 वें वित्त आयोग जो निधि आई है. उससे सड़कों का निर्माण होना है.

सरकार और जिला प्रशासन को पहल करने की आवश्यकता

झारखंड निर्माण के 20 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अगर गांव की सड़क आज भी कच्ची है, तो आसानी से समझा जा सकता है कि गांव का विकास अभी कोसों दूर है. सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस दिशा में पहल करें.

Last Updated : Mar 19, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.