रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान दिनों दिन तेज होता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के बीच यह सरगर्मी और तेज हो गई है. हालांकि हजारीबाग के बरही से चुनाव प्रचार-प्रसार कर बाबूलाल मरांडी जब रांची लौटे तो एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की राजनीति पर इसका कोई असर नहीं होगा.
बीजेपी कर रही लोगों के साथ मजाक
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे का असर तो तब होता जब 5 साल में राज्य सरकार कुछ काम करती लेकिन रघुवर सरकार तो हाथी उड़ाने में ही व्यस्त रह गए और जनता भूख से मरती रही. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आज भी 40% से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं और आधी से अधिक महिला एनीमिया से ग्रसित हैं, उस राज्य का विकसित राज्य के रूप में बीजेपी प्रचार-प्रसार कर रही है तो निश्चित रूप से यह यहां के लोगों के साथ मजाक है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा सियासी तापमान, पीएम मोदी ने पलामू में भरी हुंकार, कहा- डबल इंजन की सरकार से हुआ विकास
रघुवर सरकार बनाती रही डोभा
वहीं उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में सरकार 1 मेगा वाट भी बिजली पैदा नहीं कर पाई है. वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन का लोगों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा है और विकास के नाम पर सरकार सिर्फ डोभा का निर्माण कर रही है और हाथी उड़ाने का काम सरकार कर रही है. हाथी उड़ाने के नाम पर सरकार ने 900 करोड़ रुपए लगा दिए और युवाओं को रोजगार तो दिया नहीं उल्टे बेरोजगारी बढ़ा दी.