रांची: प्रदेश में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक के रूप में चुनाव आयोग द्वारा मान्यता देने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को इस बाबत चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झाविमो विधायक दल और पार्टी का भाजपा में विधिवत विलय हुआ है. इसकी पुष्टि चुनाव आयोग ने इसके पहले भी की है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी विधिवत इसकी सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुनकर विधानसभा अध्यक्ष को सूचित किया है. साथ ही उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने का भी आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का दुमका दौरा रद्द, मजदूरों के स्पेशल ट्रेन को दिखानी थी हरी झंडी
वहीं, पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सांसद सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर भारत पैकेज झारखंड के लिए भी सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बाबत शीघ्र कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आत्म प्रशंसा की ओर से बाहर निकलकर स्थाई तौर पर पलायन को रोकने और इस पैकेज से लाभ लेने के लिए कदम बढ़ाने चाहिए.