रांची: झारखंड की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजनीतिक लाभ की मंशा के उफान में नैतिक मर्यादा डूब रही हैं. कोई किसी को गुंडा तो कोई किसी को स्वार्थी कह रहा है. इसमें जिसके लिए बात हो रही है वह पब्लिक हैरान है कि उसके नेता कैसे हैं. एक बार फिर झारखंड में ऐसा वाकया सामने आया है, जब विरोधी दलों के नेताओं ने गलत दिशा में प्रतिस्पर्धा की. जब इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन ने 'गुंडा' कह डाला तो झारखंड में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता इरफान अंसारी कहां चूकते उन्होंने बाबूलाल मरांडी को स्वार्थी कह डाला.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे रांची, कहा- प. बंगाल के हालात लोकतंत्र के लिए खतरनाक
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, हर तरफ हेमंत के गुंडों का राज चल रहा है.
बाबूलाल मरांडी इरफान अंसारी का बयान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में कोई व्यक्ति घर से जब निकले तो घर में ताला बंद करके निकले या फिर घर में किसी एक सदस्य को छोड़ दे नहीं तो हेमंत सोरेन के गुंडे घर में घुस जाएंगे और फर्जी 1932 एवं 34 का खतियान बना लेंगे, फिर आपका घर में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा. उसके बाद न तो एसपी सुनेंगे और न ही डीजीपी. इसलिए मैं आप सब से बोलना चाहता हूं, क्या आप लोग घर से इधर आते हैं तो अपने परिवार के लोगों को बता दीजिएगा कि घर में कोई न कोई व्यक्ति रहे और पूरी तैयारी के साथ रहे.इधर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर पटवार किया है. इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी क्या झारखंड के हितैषी हैं, यह तो अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में आए हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. मेरा मानना है कि बाबूलाल मरांडी जनहित की बातें करें. हेमंत सोरेन कैसे गुंडा हो गए, जब उन्हें जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है. आप किसी दूसरे पार्टी से जीत कर आए हैं और भाजपा की बोली बोल रहे हैं. यह आपको शोभा नहीं देता, हेमंत सरकार में कोई भी गुंडा नहीं है. भाजपा के लोग गुंडे हैं और वही लोग गुंडई करते हैं और सरकार की छवि को खराब करते हैं.