रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी. राम जन्मभूमी पूजन मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य राम भक्त के रूप में मौजूद रहे. इधर, देशभर के लोग इस खुशी को सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर प्रसन्नता जाहिर की है.
देश और दुनिया में बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर भूमि-पूजन की चर्चा है. सभी जगह लोगों में हर्ष-उल्लास देखा जा रहा है. देशभर के मंदिर और मठों में कहीं, पूजा हो रही है तो कहीं लोग भजन गाकर अयोध्या में बनने वाली मंदिर के लिए खुशी जाहिर कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. सैकड़ों साल बाद राम भक्तों का सपना सच हुआ है. झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर ट्वीट किया है और लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'समस्त झारखंडवासियों समेत भगवान राम में आस्था रखने वाले देश-विदेश के तमाम भक्तों को धर्मनगरी अयोध्या में मंदिर भूमीपूजन की बधाई. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि राम जन्मभूमी पूजन के साथ ही देश में राष्ट्रीय एकता और समरसता का दौर प्रारंभ हो गया है.'
इसे भी पढ़ें-विधायक मथुरा महतो ने दी कोरोना को मात, 7वीं बार में कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
वहीं, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन को लेकर देश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘हम राम जी के हैं और राम जी हमारे हैं’. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखने पर समस्त देश वासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस दिन का इंतजार करोड़ों लोगों को था, जो आज पूरा हो गया. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर भूमीपूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थे. राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओं का पूजन किया गया और फिर 12:44 बजे चांदी की ईट से प्रधानमंत्री ने मंदिर की नींव रखी.