रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ लोगों को अनाप शनाप बिजली बिल भेजे जा रहे हैं वहीं डीवीसी की बकाया राशि का भुगतान करने के बजाए सरकार इस पर राजनीति कर रही है.
विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बीबीसी का बकाया भुगतान करे न कि इसको लेकर अनर्गल बयान देकर राजनीति करे.
डॉक्टर्स हड़ताल पर सरकार असंवेदनशील
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण आम मरीजों को ही रहे परेशानी के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए थी और इसका समाधान करना चाहिए. मगर सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. डॉक्टर्स अचानक स्ट्राइक पर नहीं गये हैं सरकार को सूचना देकर हड़ताल की है. सरकार को चाहिए था कि डॉक्टर्स से बातचीत कर समाधान निकालती मगर सरकार कमाने में लगी है.
अवैध माइनिंग के जरिए सरकार कर रही है वसूली
राज्य सरकार के कई विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को लगता है राज्य सरकार ने वसूली में ही लगा रखा है. अवैध माइनिंग का धंधा चरम पर है और सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.
सदन में सरकार चर्चा कराने से भाग रही है. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को खत्म करने के पीछे की मंशा यही है जिसके कारण जनता के सवालों का जवाब देने से मुख्यमंत्री भाग रहे हैं.