ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने की मांग, औरैया सड़क हादसे में मरने वालों के परिवार को मिले 10-10 लाख का मुआवजा - बाबूलाल ने दस लाख मुआवजा देने की मांग की

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने औरेया सड़क हादसे में शिकार हुए झारखंड के छह मजदूरों के परिजनों के लिए राज्य सरकार से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है. साथ ही बाबूलाल ने दुमका में हुए मॉब लिंचिंग मामले एसआइटी गठित कर जांच करवाने की मांग की है.

babulal marandi asks government to give ten lakhs
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : May 16, 2020, 6:59 PM IST

रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला अंतर्गत सड़क हादसे का शिकार हुए झारखंड के छह मजदूरों के परिजनों के लिए राज्य सरकार से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है. मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जाए. साथ ही घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाए.

दुखदायी है ये घटना

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन में फंसे यह मजदूर अपने अपने गंतव्य स्थान को लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों में छह बोकारो जिले के पिंडराजोरा के रहने वाले हैं. सभी राजस्थान में मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह अत्यंत दर्दनाक है. मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. अब ऐसी स्थिति में उनके परिवार पर पहाड़ टूट गया है इसलिए सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.

और पढ़ें- मुंबई से ऑटो लेकर कई युवक पहुंचे धनबाद, सदर अस्पताल में हुई जांच

दुमका के काठीकुंड में हुई मॉब लिंचिंग की कराएं जांच

वहीं दुमका जिले के काठीकुंड में 11 मई को हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुमका में हुई इस घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. इस मामले में राज्य सरकार को एसआईटी गठित कर जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा चूंकि यह मामला मुख्यमंत्री के राजनीतिक कर्मभूमि क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उन्हें अपने स्तर से इसे देखना चाहिए. दरअसल दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में 11 मई को हुई कथित मॉब लिंचिंग में सुभान अंसारी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा दुलाल मिर्धा गंभीर रूप से घायल हो गया.

रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला अंतर्गत सड़क हादसे का शिकार हुए झारखंड के छह मजदूरों के परिजनों के लिए राज्य सरकार से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है. मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बाबत पत्र लिखा है. पत्र में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जाए. साथ ही घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाए.

दुखदायी है ये घटना

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन में फंसे यह मजदूर अपने अपने गंतव्य स्थान को लौट रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों में छह बोकारो जिले के पिंडराजोरा के रहने वाले हैं. सभी राजस्थान में मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वह अत्यंत दर्दनाक है. मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. अब ऐसी स्थिति में उनके परिवार पर पहाड़ टूट गया है इसलिए सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.

और पढ़ें- मुंबई से ऑटो लेकर कई युवक पहुंचे धनबाद, सदर अस्पताल में हुई जांच

दुमका के काठीकुंड में हुई मॉब लिंचिंग की कराएं जांच

वहीं दुमका जिले के काठीकुंड में 11 मई को हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुमका में हुई इस घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. इस मामले में राज्य सरकार को एसआईटी गठित कर जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा चूंकि यह मामला मुख्यमंत्री के राजनीतिक कर्मभूमि क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उन्हें अपने स्तर से इसे देखना चाहिए. दरअसल दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में 11 मई को हुई कथित मॉब लिंचिंग में सुभान अंसारी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा दुलाल मिर्धा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.