रांचीः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं लाल डायरी तो वजह नहीं है. पिछले दिनों अग्रवाल बंधु के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. उसमें एजेंसी को एक डायरी हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें- रंगदारों से परेशान राजधानी के कारोबारी, अपराधी कर रहे वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल
राज्य की विधि व्यवस्था चौपट
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. नक्सली तो अब शहरी इलाकों में पोस्टर बाजी करने लगे हैं. इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस के संरक्षण में टोकन लेकर अवैध तरीके से कोयला लदी गाड़ियों को निकलवाया जा रहा है.
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
क्या आप मानते हैं कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसके जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काम कांग्रेस किया करती थी. बाबूलाल मरांडी से यह भी पूछा गया कि पूर्व में कई सरकारों ने भी सीबीआई के एंट्री पर रोक लगाई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला उन्हीं जगहों पर लिया गया, जहां निष्पक्ष जांच के कारण पोल खुलने का खतरा था. हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दाल में कहीं न कहीं काला जरूर है. इसी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को लेकर इस तरह का फैसला लिया है.