ETV Bharat / state

बाबूलाल का सीएम पर तंज, कहा- सीबीआई की एंट्री पर क्यों लगाई रोक, कहीं डायरी का डर तो नहीं

राज्य सरकार ने सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी है. इस पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि दाल में कहीं न कहीं काला जरूर है, इसलिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है.

Babulal Marandi raised questions on the government's decision
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:41 PM IST

रांचीः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं लाल डायरी तो वजह नहीं है. पिछले दिनों अग्रवाल बंधु के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. उसमें एजेंसी को एक डायरी हाथ लगी है.

मीडिया से बात करते बाबूलाल मरांडी
आनन-फानन में लिया गया फैसलाबाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर आनन-फानन में इस तरह का फैसला क्यों लिया? इस पर काफी मंथन के बाद यही लगा कि कहीं न कहीं वही डायरी वजह हो सकती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उस डायरी में कहीं मुख्यमंत्री और उनके करीबियों का नाम तो नहीं है. इसके साथ ही कहा कि जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए. वही लोग डरते हैं जो गलत करते हैं.

इसे भी पढ़ें- रंगदारों से परेशान राजधानी के कारोबारी, अपराधी कर रहे वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल

राज्य की विधि व्यवस्था चौपट
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. नक्सली तो अब शहरी इलाकों में पोस्टर बाजी करने लगे हैं. इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस के संरक्षण में टोकन लेकर अवैध तरीके से कोयला लदी गाड़ियों को निकलवाया जा रहा है.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना
क्या आप मानते हैं कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसके जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काम कांग्रेस किया करती थी. बाबूलाल मरांडी से यह भी पूछा गया कि पूर्व में कई सरकारों ने भी सीबीआई के एंट्री पर रोक लगाई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला उन्हीं जगहों पर लिया गया, जहां निष्पक्ष जांच के कारण पोल खुलने का खतरा था. हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दाल में कहीं न कहीं काला जरूर है. इसी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को लेकर इस तरह का फैसला लिया है.

रांचीः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं लाल डायरी तो वजह नहीं है. पिछले दिनों अग्रवाल बंधु के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. उसमें एजेंसी को एक डायरी हाथ लगी है.

मीडिया से बात करते बाबूलाल मरांडी
आनन-फानन में लिया गया फैसलाबाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर आनन-फानन में इस तरह का फैसला क्यों लिया? इस पर काफी मंथन के बाद यही लगा कि कहीं न कहीं वही डायरी वजह हो सकती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उस डायरी में कहीं मुख्यमंत्री और उनके करीबियों का नाम तो नहीं है. इसके साथ ही कहा कि जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए. वही लोग डरते हैं जो गलत करते हैं.

इसे भी पढ़ें- रंगदारों से परेशान राजधानी के कारोबारी, अपराधी कर रहे वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल

राज्य की विधि व्यवस्था चौपट
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. नक्सली तो अब शहरी इलाकों में पोस्टर बाजी करने लगे हैं. इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस के संरक्षण में टोकन लेकर अवैध तरीके से कोयला लदी गाड़ियों को निकलवाया जा रहा है.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना
क्या आप मानते हैं कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसके जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काम कांग्रेस किया करती थी. बाबूलाल मरांडी से यह भी पूछा गया कि पूर्व में कई सरकारों ने भी सीबीआई के एंट्री पर रोक लगाई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला उन्हीं जगहों पर लिया गया, जहां निष्पक्ष जांच के कारण पोल खुलने का खतरा था. हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दाल में कहीं न कहीं काला जरूर है. इसी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को लेकर इस तरह का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.