रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में पार्किंग को लेकर विवाद में ऑटो चालकों के द्वारा एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की गई. इस दौरान ऑटो चालकों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट और तोड़फोड़ की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो फुटेज से साफ पता चल रहा है कि ऑटो चालकों ने किस कदर रेस्टोरेंट में तबाही मचाई है.
यह भी पढ़ें: देवेंद्र पर फक्र है...20 साल के पुलिस करियर में कायम की मिसाल, राष्ट्रपति पदक से भी हो चुके हैं सम्मानित
क्या है पूरा मामला ?
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाने वाले जय किशोर तिवारी ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट के सामने अक्सर ऑटो चालक अपने ऑटो को पार्क करते थे. इस वजह से ग्राहकों के साथ-साथ रेस्टोरेंट स्टाफ तक को आने जाने में परेशानी होती थी. कई बार इस मसले को लेकर उन्होंने ऑटो चालकों को समझाया भी था लेकिन वह नहीं माने.
इसी बीच बुधवार की देर शाम जब वे रेस्टोरेंट की तरफ आ रहे थे तो रेस्टोरेंट के गेट पर भी ऑटो लगा हुआ था. जब उन्होंने ऑटो चालकों से रेस्टोरेंट के गेट से ऑटो हटाने को कहा तो वह भड़क गए और गाली गलौज करने लगे. इसी बीच उनका भतीजा जब बीच बचाव करने के लिए आया तब ऑटो चालकों एक साथ इकट्ठा होकर उनके रेस्टोरेंट पर हमला बोल दिया. इस दौरान उनके स्टाफ और भतीजे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. ऑटो चालकों के द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई जिसमें उनका लाखों का नुकसान हुआ है. मामले को लेकर जय किशोर तिवारी ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है.
'जज को मार सकते हैं तो तुम क्या हो'
रेस्टोरेंट संचालक जय किशोर तिवारी के अनुसार ऑटो चालकों ने उन्हें धमकी दी कि जब वे किसी जज को ठोकर मार सकते हैं तो फिर वे क्या चीज हैं. मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद ऑटो चालकों ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और वहां से वापस चले गए.
जांच में जुटी पुलिस, ऑटो चालक हुए फरार
मामले की जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक सभी ऑटो चालक फरार हो चुके थे. पुलिस ने जय किशोर तिवारी के बयान और लिखित शिकायत के आधार पर कुछ नामजद और कुछ अज्ञात ऑटो चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.