रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता लालू यादव की जीवनी पर लिखे किताब के लिए शनिवार को लेखक नलिन वर्मा नाम के शख्स ने लालू यादव से तीसरे मुलाकाती के रूप में मुलाकात की.
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद लेखक नलिन वर्मा ने लालू यादव पर लिखे पुस्तक 'गोपालगंज टू रायसिना' के बारे में बताया कि पिछले 4 से 5 सालों में लालू यादव के राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन को लेकर एक किताब लिखा हूं, जिसका नाम 'गोपालगंज टू रायसेना' दिया गया है.
शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करने के दौरान नलिन वर्मा ने लालू यादव को वह पुस्तक भेंट किया और बताया कि इस पुस्तक में लालू यादव के गोपालगंज से हुई शुरुआत राजनीतिक सफर से लेकर राष्ट्रपति भवन रायसिना हिल्स तक के बारे में बताया गया है. इस किताब में लालू यादव के साधारण जन नेता से लेकर उनके संघर्ष तक का जिक्र किया गया है.