रांची: शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक निजी चैनल के पत्रकार बैजनाथ को जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है.पत्रकार के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. बाद में हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर तिरिल तालाब के पास फेंक दिया. घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर स्थिति में उसे रिम्स लाई. यहां न्यूरो आईसीयू वार्ड में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, उसे खबर लिखे जाने तक होश नहीं आया था. इधर, मामले की जानकारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: पुलिस का मुखबिर बता युवक पर जानलेवा हमला, थाने में भागकर बचाई जान
सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. बैजनाथ के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि रात में उसकी किसके साथ बात हुई थी और वह कहां था. अब तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने रिम्स प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इधर रांची प्रेस क्लब के साथी पत्रकारों ने रिम्स अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और नर्स से बैजनाथ महतो को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
शनिवार को हुई थी मकान मालिक से बात
बैजनाथ महतो कोकर बाजार में सुभाष चौक के पास किराये के मकान में अपनी बहन के साथ रहते है. शनिवार देर रात तक जब बैजनाथ घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए. मकान मालिक ने रात एक बजे उन्हें फोन किया. बैजनाथ ने उनसे कहा कि वह बरियातू में है, जल्द ही घर पहुंच रहे हैं. वहीं, रविवार सुबह तीन बजे वह अचेतावस्था में पड़े मिले.
हमले की यह हो सकती है वजह
बैजनाथ के मकान मालिक से तीन दिन पहले एक युवक का विवाद हुआ था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मकान मालिक के पक्ष में बैजनाथ भी मौके पर पहुंच गए, बैजनाथ के साथ उस युवक का विवाद हुआ. इस दौरान बैजनाथ के साथ मारपीट भी हुई. घटना के बाद बैजनाथ ने उस युवक के खिलाफ सदर थाने में सनहा दर्ज कराया, लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस को आशंका है कि इस घटना में उसी युवक का हाथ हो सकता है.